CM Pushkar Singh Dhami

Utrakhand News: धामी सरकार में तबादला एक्सप्रेस..15 IAS समेत 15 अफ़सरों के विभाग बदले

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Utrakhand News: उत्तराखंड में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चला है। आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी सरकार (Pushkar Singh Dhami Government) ने देर रात 15 आईएएस समेत 17 अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है। सचिव शैलेश बगौली को गृह विभाग (Home Department) का जिम्मा दिया गया है। कार्मिक विभाग ने सचिवालय में बड़े स्तर पर किए ट्रांसफर के आदेश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढे़ंः छत्तीसगढ़ के CM साय ने किया प्रशासनिक फेरबदल..नीलम टोप्पो संसदीय कार्य विभाग की उपसचिव बनीं

Pic Social media

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन से सचिव आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास और नगर विकास प्राधिकरण व प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से शहरी विकास का दायित्व वापस ले लिया है। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम (Meenakshi Sundaram) को सचिव और आयुक्त आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना का अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

इसके साथ ही सचिव शैलेश बगौली को सचिव गृह और कारागार की फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई है। पेयजल विभाग भी उन्हें दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान बगौली से गृह विभाग की जिम्मेदारी वापस ली थी।

ये भी पढे़ंः सांसद बलूनी की किस बात पर हैरान रह गए रामनगर के बड़े बड़े दिग्गज?

बगौली से सूचना और विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग वापस लिया गया है। सचिव नीतेश झा को शहरी विकास, सूचना और विज्ञान प्रौद्योगिकी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। वहीं दिलीप जावलकर से गृह और कारागार विभाग वापस लेकर उन्हें सहकारिता विभाग सौंपा गया है।