मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने नकल विरोधी कानून लागू कर भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाया है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार और लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए साफ शब्दों में कहा कि किसी भी भ्रष्ट या लापरवाह अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो। नैनीताल (Nainital) के फ्लैट्स मैदान में आयोजित स्व. एनके आर्या स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच (Final Match) के पुरस्कार वितरण समारोह में सीएम धामी ने यह स्पष्ट संदेश दिया। पढ़िए पूरी खबर…

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में, शासन में लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, पीसीएस सहित करीब 200 उच्च सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों को दंडित किया गया है। कुछ को सलाखों के पीछे भेजा गया, तो कुछ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। उन्होंने दोहराया कि पद और पहुंच के आधार पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी।
पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया पर ज़ोर
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने नकल विरोधी कानून लागू कर भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाया है। अब तक 23 हजार से अधिक पारदर्शी नियुक्तियां हो चुकी हैं, जहां चयन केवल मेहनत और योग्यता के आधार पर हो रहा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि यह प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand में भ्रष्टाचार पर CM धामी का सख्त एक्शन, हरिद्वार DM, SDM समेत 12 अधिकारी सस्पेंड

देवभूमि अब खेलभूमि बन रही है
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिससे उत्तराखंड खेलभूमि के रूप में उभर रहा है। उन्होंने डीएसए मैदान को राष्ट्रीय स्तर का मॉडल स्पोर्ट्स सेंटर बनाने की घोषणा की और बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित खिलाड़ियों में लतिका भंडारी, भूमिका जंतवाल, नितेश बिष्ट, निर्मल बिष्ट, अंश बिष्ट, कनिष्क जोशी, सूर्या पटेल, भाग्रवी रावत, श्रद्धा जोशी, कोमल, नव्या पांडे और वैभव सिंह पडियार शामिल रहे। एनके आर्या स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम शीला माउंट को ट्रॉफी और एक लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की गई।

नैनीताल को मिलेंगी स्मार्ट सुविधाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने जानकारी दी कि नैनीताल में सीवर लाइन और एसटीपी निर्माण का कार्य प्रगति पर है। पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां ऑटोमेटिक पार्किंग की योजना को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही अशोक पार्किंग के विस्तार और मेट्रोपोल पार्किंग के निर्माण की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी। मेट्रोपोल पार्किंग को लेकर केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand में CM धामी की मौजूदगी में 3 अहम समझौते, 1.20 लाख छात्रों को मिलेगा हाईटेक स्किल्स का तोहफा
मां नयना देवी मंदिर और शहर का होगा सौंदर्यीकरण
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि मां नयना देवी मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 12 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। आवश्यकता पड़ने पर यह कार्य और आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत शहर में हो रहे सौंदर्यीकरण, चौराहों के चौड़ीकरण, और भोटिया बाजार के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान भोटिया बाजार के दुकानदारों को 16 नई दुकानों की चाबियां भी सौंपी गईं।

