IPL 2025: चेन्नई और लखनऊ के बीच आज बड़ा मुकाबला, दोनों टीमों के लिए अहम है मुकाबला
IPL 2025: आईपीएल में आज का मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है। आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से होगा। लगातार 5 मुकाबलों में हार का सामना करने वाली चेन्नई की टीम इस मैच में किसी भी हालत में जीत की तलाश में होगी। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है और लगातार तीन मुकाबला जीतने के बाद उसके हौसले बुलंद हैं। पिछले मुकाबले की बात की जाए तो लखनऊ ने गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से हराया था।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: दिल्ली की जीत पर लगा ब्रेक, मुंबई इंडियंस ने दर्ज की इस सीजन की दूसरी जीत

प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम 2 अंक के साथ सबसे नीचे है। एक और हार उसके प्लेऑफ में पहुंचने के सपने को तोड़ सकती है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 8 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। इस टीम की सबसे बड़ी चिंता कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फॉर्म है जिनका बल्ला अभी तक शोर नहीं किया है। हेड टू हेड की बात करें तो अब तक दोनों टीमें 5 बार एक दूसरे के खिलाफ उतरी है। 5 में से 3 मुकाबला लखनऊ के नाम रहा है तो वहीं एक मुकाबले में चेन्नई को जीत मिली है। एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
लखनऊ की बात करें तो इसके टॉप थ्री बल्लेबाज फॉर्म में हैं। एडेन मार्करम ने भी पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। निकोलस पूरन तो अलग ही लेवल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। 349 रन बनाकर पूरन ऑरेंज कैप की लिस्ट में नंबर वन पर बने हुए हैं। मिचेल मार्श निजी कारण से पिछला मुकाबला नहीं खेल पाए थे। ऐसे में अगर उनकी वापसी नहीं होती है तो एकबार फिर पंत ओपनिंग कर सकते हैं। मार्श 265 रन बनाकर इस टीम के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
एकाना क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट
बात की जाए भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) की तो यह पिच बैटर्स के लिए फायदेमंद होगी। यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान होगा, इसलिए जो कप्तान टॉस जीतता है उसे पहले गेंदबाजी करने पर ध्यान देना चाहिए। पहले पारी करने वालों में 220 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाएगा। इस साल, इकाना में औसत स्कोर 195 रहा है। इसका मतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के मैच में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा यहां पर स्पिनर्स की भूमिका अहम हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः IPL 2025: RCB ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया, कोहली और साल्ट ने खेली शानदार पारी
लखनऊ और चेन्नई के संभावित प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आकाश दीप, डेविड मिलर, आवेश खान, आयुष बडोनी, मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, दिग्वेश सिंह, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर,निकोलस पूरन।
चेन्नई सुपर किंग्स
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, सैम करन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, रवीचंद्रन अश्निन, मथिशा पथिराना, खलील अहमद, मुकेश चौधरी।