Uttarakhand

Uttarakhand: उत्तराखंड में कनेक्टिविटी को लेकर CM धामी की अहम बैठक, जल्द शुरू होगा यह काम

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: उत्तराखंड में कनेक्टिविटी को लेकर अहम बैठक, जल्द शुरू होगा ये काम, CM धामी ने दिए निर्देश

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में एक शहर से दूसरे शहर के बीच बेहतर कनेक्टविटी प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इसी क्रम में दून में बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए रिस्पना (Rispana) और बिंदाल एलिवेटेड रोड (Bindal Elevated Road) प्रोजेक्ट पर जल्द से जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने एलिवेटेड रोड (Elevated Road) निर्माण में देरी पर कड़ी नाराजगी जताई। लोनिवि सचिव को जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए CM धामी, मेधावियों को किया सम्मानित

Pic Social Media

आपको बता दें कि सीएम धामी (CM Dhami) ने सचिवालय में देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर (Dehradun Elevated Corridor) को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस बैठक में सीएम धामी ने कहा कि इस कॉरिडोर को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (Delhi-Dehradun Expressway) से कनेक्ट करते हुए केंद्र से सहयोग का अनुरोध किया जाएगा। साथ ही स्टेट सेक्टर से जो काम होने हैं, उनको जल्द से जल्द शुरू किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में आबादी और वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होने वाला है। ऐसे में देहरादून एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण बहुत आवश्यक हो गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस दौरान राज्य अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, नितेश झा, वी. षणमुगम, एसएन पांडेय, डॉ. आर. राजेश कुमार, डॉ. पंकज पांडेय और रणवीर सिंह चौहान, डीएम सविन बंसल और एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM धामी का निर्देश, सभी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के घरों पर लगेंगे स्मार्ट मीटर

बाकी शहरों के लिए भी होगा काम

सीएम धामी (CM Dhami) ने इस दौरान कहा कि देहरादून के साथ ही, उत्तराखंड के दूसरे शहरों में भी आबादी और वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। ऐसे में देहरादून की तरह ही दूसरे शहरों के सुनियोजित विकास के लिए भी योजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्यभर में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, उनका आउटपुट धरातल पर दिखाई देना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने हरिपुर कालसी में यमुना के किनारे घाट बनाने के प्रोजेक्ट में देरी पर नाराजगी जाहिर की। सीएम ने एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी को सख्त निर्देश दिए कि 6 महीने के अंदर इस प्रोजेक्ट को पूरा किया जाए। तिवारी ने कहा कि प्रोजेक्ट पर तत्काल प्रभाव से कार्य तेज किया जा रहा है।

रिस्पना पर बनाई जाएगी फोरलेन एलिवेटेड रोड

मीटिंग में जानकारी दी गई कि रिस्पना पर 11 किमी और बिंदाल नदी पर 15 किमी लंबी फोरलेन एलिवेटेड रोड का निर्माण होगा। इसके लिए दोनों नदियों के अंदर से बिजली लाइन और सीवर लाइन को हटाया जाना है। सीएम ने एलिवेटेड रोड के साथ नदी के दोनों किनारों पर रिटेनिंग वॉल और बाढ़ सुरक्षा कार्य करने को भी कहा है।

गढ़वाल-कुमाऊं की कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अधिकारियों को गढ़वाल और कुमाऊं की कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए काम करने को भी कहा। उन्होंने आगामी नंदा राजजात की तैयारियों में भी जुटने का भी निर्देश दिया। सीएम ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि देहरादून एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के साथ ही मानसखंड मंदिर माला मिशन के कामों की भी नियमित रूप से समीक्षा की जाए।