CM धामी ने 2026 में प्रस्तावित ऐतिहासिक नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने 2026 में प्रस्तावित ऐतिहासिक नंदा देवी राजजात यात्रा (Nanda Devi Raj Jat Yatra) की तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के भव्य आयोजन (Grand Event) के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। जनप्रतिनिधियों, नंदा राजजात यात्रा समिति के सदस्यों और अन्य हितधारकों से सुझाव लेकर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जाए।

वर्चुअल बैठक में सीएम धामी (CM Dhami) ने मुख्य सचिव को यात्रा के सफल आयोजन के लिए उच्च स्तरीय समिति गठन का निर्देश दिया। उन्होंने पिछली यात्राओं के अनुभवों के आधार पर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
यात्रा मार्ग पर डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने यात्रा मार्गों पर स्वच्छता, ठहरने, भोजन और स्नानघर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। इसके लिए दूरसंचार सुविधाओं को मजबूत करने और हेल्पलाइन नंबर जारी करने के भी निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand में विवाहित जोड़ों के लिए खुशखबरी, धामी सरकार ने माफ किया मैरिज रजिस्ट्रेशन शुल्क

स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल कैंप (Medical Camp) और चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बरसात के मौसम को देखते हुए संक्रामक रोगों से बचाव के लिए विशेष प्रबंध और हेली एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाएगी।
पर्यावरण और सांस्कृतिक संरक्षण
यात्रा के अधिकांश पड़ाव वन क्षेत्रों में होने के कारण वन और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। साथ ही, नंदा राजजात से जुड़े लोकगीतों और लोककथाओं का अभिलेखीकरण करने का निर्देश दिया गया। पर्यटन विभाग को यात्रा पड़ावों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा गया।
भीड़ प्रबंधन और बुनियादी सुविधाएं
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने, पार्किंग स्थलों, पेयजल, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव को हर महीने और गढ़वाल-कुमाऊं आयुक्तों को हर सप्ताह तैयारियों की समीक्षा करने को कहा गया।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand News: टॉपर्स को मिलेगा विशेष सम्मान, सीएम के निर्देश पर बनेंगे एक दिन के डीएम और एसपी
भव्य आयोजन की तैयारी
सीएम धामी ने कहा कि 280 किमी की ऐतिहासिक नंदा देवी राजजात यात्रा और 2027 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले का आयोजन भव्य और दिव्य होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में दोनों आयोजनों की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।

