Uttarakhand: धामी सरकार की पहल से मुस्लिम समुदाय को मिलेगी ईद पर विशेष किट, जानिए पूरी डिटेल
Uttarakhand News: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार मुस्लिम समाज को खास तोहफा देने जा रही है। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व वाली सरकार उत्तराखंड में मुस्लिम समाज को ईद का खास तोहफा देगी। धामी सरकार (Dhami Sarkar) की तरफ से ईद (Eid) के मौके पर गरीबों को ईद किट वितरित किया जाएगा। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की ओर से ईद किट (Eid Kit) बांटी जाएगी। यह किट ऐसे मुस्लिम लोगों को दी जाएगी, जो लोग पूरे महीने भर रमजान के रोजा रखने के बाद अपने घर में अच्छे से ईद बनाने में उतने सक्षम नहीं हैं।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM धामी ने रुद्रपुर में किया जनसभा को संबोधित, बोले- रुद्रपुर को जल्द मिलेगा मेडिकल कॉलेज

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड (Uttarakhand Waqf Board) की बैठक में मोदी-धामी ईद किट को लेकर निर्णय लिया गया है। जिसके बाद ये पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने निर्णय लिया है कि इस बार ईद के मौके पर मोदी-धामी की सरकार के तत्वाधान में ईद के मौके पर गरीबों को ईद किट वितरित की जाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
धामी सरकार द्वारा वितरित की जाने वाली किट में दूध, चावल, सेवई आदि शामिल होगा। आपको बता दें कि इसी महीने ईद का त्यौहार मनाया जाएगा। ईद से ठीक पहले उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने प्रदेश के गरीब मुस्लिम वर्ग को विशेष ईद किट देने का फैसला किया है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का कहना है कि सभी मुस्लिम परिवारों को ईद मनाने का हक है। लेकिन कई ऐसे भी परिवार हैं जो सक्षम न होने के कारण से ईद का त्यौहार नहीं मना पाते हैं। इसलिए उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने फैसला किया है कि ईद के मौके पर गरीब मुस्लिम परिवारों और जरूरतमंदों को ईदी के रूप में ईद किट दी जाएगी।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: उपनल व संविदाकर्मियों को मिला बड़ा तोहफा, CM धामी ने की बड़ी घोषणा
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के अनुसार इस ईद किट में 2 लीटर दूध, एक किलो चावल, एक किलो चीनी, एक सेवई का पैकेट और कुछ ड्राई फ्रूट भी होगा। जिसे गरीब मुस्लिम परिवारों और जरूरतमंदों को बांटा जाएगा। उन्होंने कहा कि रमजान का मुबारक महीना चल रहा है।

