Uttarakhand: उत्तराखंड में ग्रीन चारधाम यात्रा की शुरुआत, 25 ई-चार्जिंग स्टेशन शुरू
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर काफी सजग रहते हैं। देश-विदेश से चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) में आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका सीएम धामी पूरा ख्याल रखते हैं। इसके लिए धामी सरकार चारधाम यात्रा शुरु होने से पहले ही तैयारियां शुरू कर देती है। इसी क्रम में अब उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami Government) चारधाम यात्रा को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए बड़ा कदम उठाई है। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने इस यात्रा सीजन से 25 स्थानों पर ई व्हीकल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी है। इससे यात्रा में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) की संख्या दिन हर दिन बढ़ रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस बार चारधाम यात्रा को ग्रीन यात्रा की थीम पर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: उत्तराखंड परिवहन विभाग को मिलेगी नई ताकत, धामी सरकार जल्द भरेगी रिक्त पद
इसी क्रम में परिवहन विभाग (Transport Department) और टीएचडीसी के साझा सहयोग से चारधाम यात्रा मार्ग पर 38 ई व्हीकल चार्जिंग स्टेशन विकसित किए जा रहे हैं। इसमें से यात्रा शुरू होने तक 25 स्टेशन शुरु किए हो गए हैं, जहां यात्री आसानी से अपने ई व्हीकल को चार्ज करवा रहे हैं। ज्यादातर चार्जिंग स्टेशन जीएमवीएन की प्रापर्टी में लगाए गए हैं। सभी स्टेशन पर 60 किलोवाट क्षमता के यूनिवर्सल चार्जर लगाए गए हैं, जिनमें 30-30 किलोवाट की दो चार्जिंग गन शामिल हैं।
जीएमवीएन के एमडी विशाल मिश्रा के अनुसार ग्रीन चारधाम यात्रा को बढ़ावा देने के लिए मुख्य पड़ावों पर ई-चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की गई है, जिससे यात्री इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित हो सकें। अकेले जनपद रुद्रप्रयाग में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित चार जीएमवीएन गेस्ट हाउसों पर चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की गई है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इसको लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुरूप इस वर्ष चारधाम यात्रा को हरित यात्रा के रूप में आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी क्रम में यात्रा मार्ग पर ईवी चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं। यह पहल ना केवल श्रद्धालुओं की यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि उत्तराखंड को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में भी एक सार्थक कदम साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण, रेस्पॉन्सिबल टूरिज्म और हरित पर्यटन को नई दिशा दी जा सके।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देहरादून में निकाली गई तिरंगा यात्रा, CM धामी हुए शामिल
इन जगहों पर मिले रही चार्जिंग की सुविधा
उत्तरकाशी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मंगलौर, स्यालसौड़, रुड़की, बड़कोट, स्यानाचट्टी, फूलचट्टी, घनसाली, जानकीचट्टी, कौडियाला, श्रीनगर, श्रीकोट, गौचर, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, कालेश्वर, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, औली, पांडुकेश्वर बद्रीनाथ, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग आदि।

