Uttarakhand

Uttarakhand: एक्शन में धामी सरकार, उत्तराखंड से पाक नागरिकों की पहचान और वापसी प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: उत्तराखंड में पाक नागरिकों की निगरानी तेज, सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गई

Uttarakhand News: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद भारत आए पाकिस्तानियों को वापस जाने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami Sarkar) ने भी बड़ा कदम उठाया है। आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी सरकार (Pushkar Singh Dhami Government) भी शॉर्ट टर्म वीजा (Short Term Visa) और मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानियों को जल्द से जल्द वापस पाकिस्तान भेजने के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के निर्देश पर गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को इस मामले को लेकर पत्र लिखा है। इससे पहले बृहस्पतिवार को देहरादून में शॉर्ट टर्म वीजा पर देहरादून (Dehradun) में रह रहे दो पाकिस्तानियों वापस उनके वतन भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी हरिद्वार में एक पाकिस्तानी रह रहा है। उसे भी बहुत ही जल्द वापस पाकिस्तान भेज दिया जाएगा।

Pic Social Media

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: CM धामी का कमाल, कार्यक्रम के बीच लिया फैसला, हेलीकॉप्टर उड़ने से पहले जारी हुआ जीओ

सीएम धामी ने दिया आदेश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहलगाम (जम्मू कश्मीर) में हुए आतंकी हमले के विषय में सीसीएस की बैठक में लिए गए फैसलों के क्रम में उत्तराखंड में पाकिस्तानी नागरिकों के पहचान की कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक को पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित कर उन्हें वापस भेजने की त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी आदेश जारी कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: बंगाल हिंसा पर CM धामी हुए आग बबूला, बोले ममता सरकार देश को बांट रही

प्रदेश में पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani citizens) को जारी वीजा के विषय में सीएम धामी के निर्देश में अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती की तरफ से पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना और सुरक्षा के साथ आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल व कुमाऊं को प्रेषित पत्र भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि विदेश मंत्रालय भारत सरकार ने आतंकी घटना के मद्देनजर पाकिस्तानी नागरिकों के लिए जारी वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए सभी वैध वीजा को 27 अप्रैल से कैंसिल कर दिया है। जबकि, मेडिकल वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे। उधर, पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक देहरादून में रह रहे दो पाक नागरिकों को बृहस्पतिवार को वापस भेज दिया गया था।

वहीं एक पाकिस्तानी नागरिक हरिद्वार में रह रहा है। उसे भी शनिवार तक रवाना कर दिया जाएगा। प्रदेश में मेडिकल वीजा पर कोई भी पाकिस्तानी नहीं रह रहा है। डीजीपी दीपम सेठ ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद सभी कार्रवाई तेज कर दी गई हैं। सभी जिलों से लगातार रिपोर्ट भी ली जा रही है।