Uttarakhand के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन नगरी नैनीताल को विकास की नई दिशा दी है।
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने पर्यटन नगरी नैनीताल को विकास की नई दिशा दी है। अपनी दूरदर्शिता और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता के चलते वे राज्य के हर क्षेत्र में तेज़ी से कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने नैनीताल में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का भूमि पूजन, लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिससे शहर की अनेक समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित होगा। मुख्यमंत्री ने मेट्रोपोल स्थित शत्रु संपत्ति में 600 वाहनों के लिए कार पार्किंग का भूमि पूजन किया, जिससे भविष्य में नैनीताल में पार्किंग की समस्या का समाधान होगा।

नैनीताल में पर्यटन और बुनियादी ढांचे का विकास
सीएम धामी ने कहा कि मेट्रोपोल क्षेत्र का सौंदर्यीकरण और एलिवेटेड सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। नैनीताल पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण शहर है और देश-दुनिया से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। अब पार्किंग और अन्य सुविधाओं के निर्माण से पर्यटकों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 131 करोड़ रुपये की लागत से अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।
विंटर कार्निवल और वन डिस्ट्रिक्ट वन फेस्टिवल
सीएम धामी ने नैनीताल में चल रहे विंटर कार्निवल में भी शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार वन डिस्ट्रिक्ट वन फेस्टिवल कार्यक्रम पूरे प्रदेश में आयोजित हो रहे हैं। विंटर कार्निवल शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसका उद्देश्य 12 महीने पर्यटन व्यवसाय को मजबूत करना और स्थानीय व्यापारियों को लाभ पहुंचाना है।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: रानीखेत में CM धामी का जनता के द्वार अभियान, अधिकारियों को त्वरित निदान के लिए दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने 13 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
नैनीताल में मुख्यमंत्री ने कुल 121.52 करोड़ रुपये की लागत से 13 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें बहुप्रतीक्षित मेट्रोपोल सर्फेस पार्किंग का भूमि पूजन (42.77 करोड़ रुपये) और अन्य योजनाओं जैसे झील रिचार्जिंग, एयरेशन प्लांट, दुकानों का निर्माण, शौचालय ब्लॉक, लिफ्ट व ट्रांजिट भवन, पुस्तकालय भवन का पुनरुद्धार आदि शामिल हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
विभिन्न क्षेत्रों में सड़क, पार्किंग और शिक्षा के विकास कार्य
- बेतालघाट क्षेत्र में दूनीखाल–रातीघाट पाडली मोटर मार्ग पर प्री-स्ट्रेस मोटर पुल निर्माण (9.63 करोड़ रुपये)
- नैनीताल तल्लीताल में ऑटोमेटेड मल्टीलेवल पार्किंग (34.03 करोड़ रुपये)
- रामनगर पुरानी तहसील भूमि पर बहुमंजिला पार्किंग (38.57 करोड़ रुपये)
- विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सड़क व सीएचसी के निर्माण एवं मरम्मत कार्य
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी, कहा- उनके विचार आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत
सीएम पुष्कर सिंह धामी का संदेश
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि ये सभी योजनाएं नैनीताल जनपद के आधारभूत ढांचे को मजबूत, पर्यटन सुविधाओं का विस्तार, रोजगार सृजन और जनसुविधाओं को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं।

