Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे आमजन के द्वार पहुंचें और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने सुशासन और सरकारी योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि लोगों की शिकायतों का निवारण जल्द और प्रभावी ढंग से होना चाहिए।
जन-जन की द्वार और प्रशासन गांव की ओर अभियान
सीएम धामी (CM Dhami) ने कहा कि ‘जन-जन की द्वार और प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के माध्यम से शासन और जनता के बीच बेहतर तालमेल, सीधा संवाद, परस्पर विश्वास और सहभागिता की सोच को सशक्त किया जा रहा है। इस पहल से न्याय और ग्राम पंचायत स्तर पर ही जनसमस्याओं का तेजी से समाधान संभव होगा। इसके साथ ही कल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता आएगी और प्रत्येक ग्रामीण को इसका लाभ मिलेगा।
जैनोली स्कूल का जीर्णोद्धार
मुख्यमंत्री ने पीएमश्री जीआइसी जैनोली के जर्जर विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार की घोषणा की और अधिकारियों को आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सुरक्षित और बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ेंः Haryana सरकार ने घोषित किया शीतकालीन अवकाश, जानिए कब से कब तक रहेंगे स्कूल बंद
ग्रामीणों से सीधे संवाद
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने न्याय पंचायत जैनोली में बहुद्देश्यीय शिविर में उपस्थित लोगों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने महिलाओं और अन्य ग्रामीणों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया।
विभागीय स्टाल और योजनाओं का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने शिविर में लगे विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए, जिससे जरूरतमंद नागरिकों को उनका लाभ समय पर मिल सके।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
समस्याओं का समयबद्ध समाधान
सीएम धामी ने कहा कि संबंधित विभागीय अधिकारी गांव-गांव जाकर हर छोटी-बड़ी समस्या सुनेंगे, उसका निदान करेंगे और योजनाओं से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी विभाग जनता के द्वार एक मंच पर उपलब्ध रहें, जिससे आमजन इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठा सके।
ये भी पढ़ेंः Haryana के हर जिले में बनेगा मॉडल अस्पताल, CM नायब सिंह सैनी ने तैयार किया ब्लूप्रिंट
कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और विधायक
इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, जिला मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह, सीडीओ रामजीशरण शर्मा और संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह पहल नागरिकों तक सरकारी सेवाओं और सुविधाओं को सहज, त्वरित और प्रभावी तरीके से पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

