Uttarakhand

Uttarakhand: धराली के पीड़ितों से मिले CM धामी, सुनी हादसे की दास्तान

TOP स्टोरी उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

ग्राउंड ज़ीरो पर डटे CM धामी, रेस्क्यू ऑपरेशन की खुद ले रहे अपडेट

उत्तरकाशी में अब तक 65 से अधिक लोगों का किया रेस्क्यू

Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन से उत्पन्न आपदा के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) खुद ग्राउंड ज़ीरो पर डटे हुए हैं। सीएम धामी उत्तरकाशी (Uttarkashi) के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कैंप किए हुए हैं और राहत एवं बचाव कार्यों की सीधे निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने रेस्क्यू किए गए लोगों से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना और भरोसा दिलाया कि सरकार हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीएम धामी ने धराली से रेस्क्यू किए गए लोगों से की मुलाकात

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने मातली हेलीपैड पहुंचकर धराली से रेस्क्यू कर लाए गए लोगों से बातचीत की और उनके दुख को समझते हुए हरसंभव मदद का वादा किया। उन्होंने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों से भी मुलाकात की, जो रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक 65 से अधिक लोगों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से उत्तरकाशी के मातली हेलीपैड तक सुरक्षित लाया जा चुका है।

लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) को लेकर सरकार का आभार भी जताया। सीएम धामी ने कहा कि सरकार फंसे हुए हर व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने और हर प्रभावित परिवार तक मदद पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ेंः Uttrarakhand News: धराली आपदा CM पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में

हर्षिल में चिनूक हेलीकॉप्टर की लैंडिंग

राहत कार्यों को गति देने के लिए पहला चिनूक हेलीकॉप्टर हर्षिल में उतर चुका है, जिसमें एनडीआरएफ के जवान, उपकरण, और अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गई है। सीएम धामी ने कहा कि सरकार फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने और प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

पौड़ी में भी राहत कार्यों की समीक्षा

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) कुछ ही देर में पौड़ी जनपद के सैंजी ग्राम और आसपास के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। वे राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करने के साथ स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे उत्तरकाशी के अस्थाई कैंप कार्यालय लौटकर धराली और हर्षिल में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का पर्यवेक्षण करेंगे।

वर्तमान स्थिति और चुनौतियां

धराली और हर्षिल क्षेत्र भूस्खलन और सड़कों के टूटने के कारण बाकी हिस्सों से कटे हुए हैं। भटवारी, लिंचिगाड़, हर्षिल, गंगनानी, और धराली में सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं, जिनकी मरम्मत का कार्य निरंतर जारी है। हर्षिल का सैन्य हेलीपैड और नेलांग का हेलीपैड कार्यशील हैं, जिससे पर्यटकों की आवाजाही संभव हो रही है। लेकिन, धराली का नागरिक हेलीपैड कीचड़ और भूस्खलन के कारण बंद है।

अगले 24-48 घंटों की योजना

चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए पैरा ट्रूप्स और मेडिकल टीमें हर्षिल भेजी जाएंगी।

एनडीआरएफ कर्मियों और चिकित्सकों को एमआई-17 हेलीकॉप्टर से नेलांग भेजा जाएगा।

नेलांग से पर्यटकों को वापसी के हेलीकॉप्टरों से निकाला जाएगा।

उत्तरकाशी के आगे सड़क मार्ग खोलने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Uttarkashi Cloudburst: धराली पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, हवाई सर्वे कर लिया हालात का जायजा

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि सैन्य और नागरिक टीमें 24×7 फंसे हुए लोगों को बचाने, राहत सामग्री पहुंचाने, और संपर्क बहाल करने के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।