Uttarakhand

Uttarakhand: CM धामी ने निभाया अपना वादा, बाबा बौखनाग मंदिर में की प्राण प्रतिष्ठा

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: सिलक्यारा टनल अब बनेगी बाबा बौखनाग टनल, CM धामी ने की बड़ी घोषणा

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर से अपना वादा निभाया है। आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सिलक्यारा सुरंग के ब्रेकथ्रू कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम धामी ने इस मौके पर बाबा बौखनाग मंदिर (Baba Bauknag Temple) में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी प्रतिभाग किया। बौखनाथ मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए देहरादून स्थित अपने घर से मुख्यमंत्री भेंट और पूजा सामग्री लेकर सिलक्यारा पहुंचे। सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) में फंसे श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू के लिए सीएम धामी (CM Dhami) ने स्वयं सिल्क्यारा अभियान के दौरान कैम्प कर रेस्क्यू अभियान की लगातार निगरानी और निर्देशन किया था। रेस्क्यू अभियान की सफलता के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बाबा बौखनाग से मन्नत मांगते हुए मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था। जो अब पूरा किया।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: धामी सरकार का बड़ा फैसला कीवी-ड्रैगन फ्रूट और मोटे अनाज की खेती पर मिलेगी सब्सिडी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने बाबा बौखनाग से प्रदेश की खुशहाली और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। सीएम ने कहा कि जब सुरंग के मुख पर बाबा बौखनाग को विराजमान किया, तभी फंसे हुए मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। उस समय बाबा बौखनाग का भव्य मंदिर बनाने की घोषणा की थी। जिसे अब मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने से संकल्प भी पूरा हुआ है और श्रद्धालु भी बाबा बौखनाग का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि टनल निर्माण (Tunnel Construction) के दौरान 12 नवम्बर को अचानक हुए भूस्खलन में 41 श्रमिक इस सुरंग के अंदर फंस गए थे। उस समय देशभर से लोग इन श्रमिकों की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उस अंधेरी सुरंग में, जहां उम्मीद की किरणें भी धूमिल हो रही थी, बाबा बौखनाग ने पहाड़ों के रक्षक के रूप में शक्ति और विश्वास का संचार किया।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: दून विश्वविद्यालय में खुलेगा सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज, CM धामी ने की बड़ी घोषणा

इसके साथ ही सीएम धामी ने कुछ अहम घोषणाएं भी कीं हैं

सिलक्यारा टनल का नाम बाबा बौखनाग के नाम पर किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेंवला-ब्रह्मखाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जायेगा।
स्यालना के निकट हेलीपैड का निर्माण किया जायेगा।
बौखनाग टिब्बा को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा।

इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टमटा, विधायक सुरेश चौहान, दुर्गेश्वर लाल, संजय डोभाल, प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय राजमार्ग डॉ. कृष्ण कुमार, जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, एसपी श्रीमती सरिता डोभाल, जनप्रतिनिधिगण और अधिकारीगण उपस्थित थे।