Uttarakhand: चारधाम यात्रा पर आने वाले भक्तों को न हो किसी भी प्रकार की परेशानी: CM धामी
Uttarakhand News: उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में आगामी चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) की तैयारियों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रमुख अधिकारियों के साथ एक बैठक की, इस बैठक में उन्होंने बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री (Yamunotri) में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वहां बुनियादी ढांचे का विकास करने के आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) को सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक-आरामदायक बनाने के लिए वहां पर्यटकों की दैनिक वहन क्षमता को बढ़ाने को लेकर जरूरी काम शुरू करने के भी निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी ने हरिद्वार को दी बड़ी सौगात, 199 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
सीएम हाउस (CM House) पर हुई इस मीटिंग में मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने शीतकालीन यात्रा को और अधिक सुविधापूर्ण बनाने व पौराणिक स्थलों के विकास के लिए विशेष प्रयास करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाह रहे हैं कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े और यात्रा का अनुभव सुखद रहे।
इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने बुनियादी सुविधाओं के विकास के मद्देनजर चार धाम मंदिरों की वहन क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से अगले यात्रा सीजन के लिए पहले से ही तैयारी शुरू करने को कहा।
सीएम धामी (CM Dhami) ने यह भी कहा कि आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए यात्रियों की हर सुविधा, यातायात प्रबंधन, बुनियादी सुविधाओं के विकास, धामों की वहन क्षमता, यात्रा मार्गों पर विभिन्न व्यवस्थाओं सहित दूसरे सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अभी से पूरी तैयारियां की जाएं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

उन्होंने आगे कहा कि प्रस्तावित यात्रा प्राधिकरण बनाने की सभी प्रक्रियाएं 30 जनवरी तक हर हाल में पूरी कर ली जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने 15 जनवरी तक तीर्थ पुरोहितों और हितधारकों के साथ मीटिंग कर उनके सुझाव लेने को कहा। साथ ही यात्रा प्रबंधन के लिए जो भी बेहतर हो सकता है, उनके सुझाव लेकर करने को कहा।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: CM धामी का बड़ा फैसला, अब उत्तराखंड निवास में रुक सकेंगे आम लोग भी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि चार धाम यात्रा को सुव्यवस्थित बनाने के लिए डिजिटल तकनीक का प्रयोग कर यात्रा रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को और बेहतर किया जाए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा मार्ग पर ऐसे स्थानों को चिन्हित करने के भी निर्देश दिए, जहां तीर्थयात्रा के पीक सीजन के दौरान पार्किंग की व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि चार धाम के आसपास पौराणिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए।
आपको बता दें कि हिमालय के मंदिरों में जिन्हें चार धाम के नाम से भी जाना जाता है, में हाल के वर्षों में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी है। इसके कारण तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं को बढ़ाने के लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ में बड़े पैमाने पर पुनर्निर्माण परियोजनाएं शुरू की गई हैं।

