Uttarakhand के चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई।
Uttarakhand News: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली (Tharali) क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने की घटना ने भारी तबाही मचाई। इस आपदा ने थराली बाजार, आसपास के गांवों और तहसील परिसर में जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। भारी बारिश और मलबे से कई घर, दुकानें, और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। एक युवती की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति के लापता होने की खबर ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने इस घटना पर गहरा दुख जताते हुए राहत और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश दिए हैं।

थराली में बादल फटने से मची अफरा-तफरी
आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात थराली तहसील क्षेत्र के टूनरी गदेरे में बादल फटने से थराली बाजार, कोटदीप, और तहसील परिसर में भारी मलबा आ गया। मलबे की चपेट में एसडीएम आवास, कई मकान, और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। तहसील परिसर में खड़ी कई गाड़ियां मलबे में दब गईं, और सड़कें तालाब जैसी नजर आने लगीं। पास के सागवाड़ा गांव में मलबे के कारण एक युवती की दबकर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना ने क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी।

सीएम धामी ने जताया दुख, दिए राहत के निर्देश
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने थराली आपदा में युवती की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया और लापता व्यक्ति की सलामती की कामना की। उनके निर्देश पर पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग, एसडीआरएफ, और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गईं। डीडीआरएफ की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू किया। बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) की टीम मिंग्गदेरा के पास बंद सड़क को खोलने में लगी है जिससे यातायात और राहत कार्य सुचारू हो सकें।

यातायात ठप, सड़कें क्षतिग्रस्त
भारी बारिश और मलबे के कारण थराली-ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा के पास और थराली-सागवाड़ा मार्ग पूरी तरह बंद हो गए हैं। इन मार्गों के बंद होने से क्षेत्र में आवाजाही ठप हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने सड़कों को जल्द खोलने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य शुरू कर दिया है। चेपड़ों बाजार में भी मलबे ने कई दुकानों को नुकसान पहुंचाया है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand News: उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी मिले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

CM धामी ने लिया जायजा
सीएम धामी (CM Dhami) ने चमोली के जनप्रतिनिधियों से टेलीफोन पर बात कर आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय विधायक से मौके पर रहकर राहत और बचाव कार्यों की निगरानी करने को कहा। साथ ही, सभी जनप्रतिनिधियों से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। धामी ने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand News: CM पुष्कर सिंह धामी का ‘’सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम की हर तरफ़ चर्चा
स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद
बता दें कि जिला प्रशासन ने आज 23 अगस्त 2025 को थराली तहसील के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। चमोली जिले में पहले भी भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से नुकसान की खबरें सामने आ चुकी हैं, जैसे सोल घाटी और केरा गांव में मकान, दुकानें, और गौशालाएं मलबे में दब गई थीं।

