Uttarakhand

Uttarakhand: देहरादून में अहिल्या स्मृति मैराथन का हुआ आयोजन, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी

उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand: अहिल्या स्मृति मैराथन में CM धामी ने लगाई दौड़, युवाओं में भरा जोश

Uttarakhand News: उत्तराखंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को सहेजने की दिशा में एक धामी सरकार ढेरों काम कर रही है। उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) भी प्रदेश की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के प्रचार प्रसार के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में आज देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में अहिल्या स्मृति मैराथन एक विरासत-एक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अहिल्या स्मृति मैराथन (Ahilya Smriti Marathon) एक विरासत-एक संकल्प कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम धामी (CM Dhami) ने खुद मैराथन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से जागरूकता और एकता दोनों बढ़ती है और स्वस्थ समाज का निर्माण होता है।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: कोटद्वार को CM धामी की बड़ी सौगात, मालन पुल समेत 7 निर्माण कार्यों का हुआ लोकार्पण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि अहिल्या स्मृति मैराथन एक सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना का प्रतीक है, जो हमारी विरासत को संजोने और स्वस्थ समाज के निर्माण के संकल्प को सशक्त करता है। सीएम धामी ने कहा कि अहिल्या स्मृति मैराथन का उद्देश्य केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना नहीं था, बल्कि सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार को भी बढ़ावा देना था। यह मैराथन महिला सशक्तिकरण, युवाओं को सही दिशा देने और समाज में सकारात्मक ऊर्जा के प्रसार के दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण रही।

Pic Social Media

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में और भी व्यापक स्तर पर किए जाएंगे जिससे उत्तराखंड एक स्वस्थ, सशक्त और संगठित राज्य के रूप में आगे बढ़े।

ये भी पढे़ंः Uttarakhand: धामी सरकार का बड़ा कदम, महिलाओं को मिलेगी स्वरोजगार के लिए ₹2 लाख तक की सब्सिडी

Pic Social Media

इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, बीजेपी के महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल, बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, विधायक भरत चौधरी, वरिष्ठ दायित्वधारी अनिल डब्बू, समाजसेवी श्याम अग्रवाल, हेम बजरंगी और बीजेपी युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट समेत कई अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई और उपस्थित युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी, स्वास्थ्य के प्रति सजगता और एकजुटता का संदेश दिया।

इस दौरान बीजेपी नेता ने कहा कि अहिल्या स्मृति मैराथन केवल अतीत की स्मृति नहीं, बल्कि एक स्वस्थ, जागरूक और एकजुट भविष्य की ओर कदम बढ़ाने का संकल्प है। कार्यक्रम में शामलि बीजेपी नेताओं ने आगे कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी की सक्रिय भागीदारी ने इस पहल को और अधिक जीवंत और प्रेरणादायक बना दिया। इस आयोजन ने संदेश दिया कि जब नेतृत्व स्वयं आगे बढ़ता है, तो समाज भी पूरे उत्साह से उसका अनुसरण करता है।