Uttarakhand: CM धामी का कांग्रेस पर हमला, बोले-सुर्खियों में बने रहने के लिए कांग्रेस कर रही विरोध
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध मदरसों को लेकर बड़ी बात कह दी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड की धामी सरकार (Dhami Sarkar) प्रदेश में चल रहे अवैध मदरसों (Illegal Madrasas) पर लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते एक महीने के अन्दर उत्तराखंड में अवैध रूप से चल रहे 160 मदरसों को सील किया जा चुका है। जिस पर कांग्रेस (Congress) लगातार सवाल उठा रही है। कांग्रेस के सवालों को लेकर सीएम धामी (CM Dhami) का साफ कहना है कि देवभूमि के मूल स्वरूप को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। कांग्रेस सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए कार्रवाई का विरोध कर रही है।
ये भी पढे़ंः Uttarakhand: धामी सरकार का बड़ा कदम, चंपावत में बनेगा महिला स्पोर्ट्स कॉलेज, जानें क्या होगी खासियत

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने आगे कहा कि कानून के साथ जीना सबकी आदत में आना चाहिए। देवभूमि में बाहर से आया है और संदिग्ध, पहचान छिपा कर रह रहा है, इन सबके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है और आगे भी लिया जाएगा। अभी तक प्रदेश में 160 अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। जल्द ही प्रदेश में बृहद स्तर पर वेरिफिकेशन ड्राइव सरकार चलाएगी। जिससे कोई भी अपराधी या संदिग्ध व्यक्ति राज्य में प्रवेश न कर पाए। उत्तराखंड में चारधाम और देवस्थान होने की वजह से साल भर देश दुनिया से लोग उत्तराखंड आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में अतिक्रमण और अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। मदरसों को फंडिंग कहां से हो रही है? इसके सोर्स की भी जांच की जाएगी। क्योंकि अगर किसी को उत्तराखंड में कोई काम करना है या फिर शिक्षा का करना है, उसके लिए सरकार प्रोत्साहन देने का काम कर रही है। सरकार उनकी सुरक्षा का प्रबंध कर रही है। लेकिन अपनी पहचान छिपाकर दूसरे जगहों से लोगों को लाकर यहां काम करने जैसे मामले सामने आए हैं। जिस पर सरकार तेजी से कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: धामी सरकार का मुस्लिम समाज को खास तोहफा, ईद पर वितरित की जाएगी मोदी धामी किट
वहीं अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई का विरोध कर रही कांग्रेस पर सीएम ने जमकर निशाना साधा। सीएम धामी ने कहा कि, कांग्रेस सिर्फ मीडिया में जगह बनाने के लिए बयान जारी करती है। लेकिन सरकार उत्तराखंड के भविष्य के लिए षड्यंत्र और चुनौती को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों से कहा कि राज्य के हित में आगे आएं। देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए आगे आएंगे तो हम भी उनका स्वागत करेंगे। केवल विरोध के लिए विरोध करना है तो इससे किसी का भला नहीं होगा। अवैध संस्थान प्रदेश के लिए एक बड़ी चुनौती हैं और उसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
प्रदेश का विकास हमारी प्राथमिकता
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि प्रदेश का विकास हमारी प्राथमिकता है। इसको ध्यान में रखकर सारे काम कर रहे हैं। इसलिए हम अपना अभियान जारी रखेंगे। हमें प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करना है। रोजगार के मुद्दे पर काम करना है। शिक्षा पर काम करना है। उसके लिए सरकार प्रोत्साहन योजना और सुरक्षा के मसले पर काम कर रही है।

