UPPCL

UPPCL: नोएडा के बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार दे रही है बड़ी छूट

Trending नोएडा
Spread the love

UPPCL: विद्युत निगम ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना के तहत एक और मौका दिया है।

UPPCL News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने नोएडा के बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers) के लिए एकमुश्त समाधान योजना (OTS) के तहत बकाया बिल जमा करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। बता दें कि डिफॉल्टर उपभोक्ता 31 जुलाई 2025 तक पंजीकरण कराकर और बकाया राशि जमा करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता अमित चौधरी (Amit Chaudhary) ने कहा कि एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ता, जिन्होंने समय पर शेष राशि या किस्तों का भुगतान नहीं किया, वे 31 जुलाई तक बकाया जमा कर सकते हैं। उपभोक्ताओं को शेष बकाया राशि के साथ 1000 रुपये या छूट का 10 प्रतिशत कम करके भुगतान करना होगा।

ये भी पढ़ेंः Noida News: बाज़ार से पनीर खरीदकर चाव से खाने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

चार हजार डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की पहचान

विद्युत निगम ने जेवर डिवीजन (Jewar Division) में उन उपभोक्ताओं की तलाश शुरू कर दी है, जिन्होंने योजना में पंजीकरण तो कराया लेकिन बकाया राशि जमा नहीं की। अब तक चार हजार ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान की गई है। विभाग का लक्ष्य इस योजना के जरिए अधिक से अधिक राजस्व वसूली करना है।

ये भी पढ़ेंः Noida News: नोएडा में कारोबारी ने पत्नी को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस हैरान

पोर्टल में सुधार के बाद जागरूकता अभियान

अधिशासी अभियंता ने कहा कि पोर्टल के सुचारू होने में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन इसके ठीक होने के बाद उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। विभाग डिफॉल्टर उपभोक्ताओं से संपर्क कर उन्हें योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।