UPI

UPI: Paytm, गूगल पे-फ़ोन पे का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी ख़बर

TOP स्टोरी Trending बिजनेस
Spread the love

UPI: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस से पेमेंट करने वालों के लिए राहत की खबर है।

UPI News: यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से पेमेंट करने वालों के लिए राहत की खबर है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई से जुड़े API रिस्पॉन्स टाइम को पहले से और तेज कर दिया है। अब ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक करने और ट्रांजैक्शन रिवर्सल (Transaction Reversal) जैसे काम सिर्फ 10 सेकंड में हो सकेंगे। पहले इसके लिए यूजर्स को 30 सेकंड तक इंतजार करना पड़ता था। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

Pic Social Media

NPCI के नए सर्कुलर के मुताबिक, पे या कलेक्ट जैसे वैलिडेट एड्रेस UPI API का रिस्पॉन्स टाइम भी 15 सेकंड से घटाकर 10 सेकंड कर दिया गया है। इस बदलाव से न सिर्फ रिमिटर और बेनिफिशियरी बैंक, बल्कि Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे पेमेंट ऐप्स के यूजर्स को भी सीधा फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ेंः Plane Seat: 27 साल में 2 प्लेन क्रैश लेकिन इस सीट नंबर पर बैठा शख्स जिंदा बचा

ट्रांजैक्शन का अनुभव होगा और बेहतर

रिस्पॉन्स टाइम कम होने से UPI यूजर्स को फेल ट्रांजैक्शन की स्थिति में तेजी से समाधान मिलेगा। अब पेमेंट स्टेटस चेक करना या रिवर्सल प्रोसेस पहले से कहीं तेज होगा, जिससे यूजर्स को पहले से बेहतर और भरोसेमंद ट्रांजैक्शन एक्सपीरियंस मिलेगा।

सिस्टम में जरूरी बदलाव की हिदायत

NPCI ने मेंबर बैंकों को हिदायत दी है कि वे अपने सिस्टम को नए रिस्पॉन्स टाइम के अनुसार अपडेट करें। अगर किसी बैंक या PSP (Payment Service Provider) के सिस्टम में पार्टनर या मर्चेंट से जुड़ी कोई निर्भरता है, तो उसे भी ध्यान में रखा जाए।

ये भी पढ़ेंः Cyber Fraud: कोरियर से सामान विदेश भेजने वाले हो जाएं सावधान!

अगस्त से लागू होंगे और बदलाव

21 मई 2025 को जारी एक अन्य सर्कुलर के अनुसार, अगस्त से UPI सिस्टम में कुछ और महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें PSP बैंक और अधिग्रहणकर्ता बैंकों को भेजी जाने वाली सभी API रिक्वेस्ट की मॉनिटरिंग और मॉडरेशन की जिम्मेदारी दी गई है। इसके तहत बैलेंस इंक्वायरी, लिस्ट अकाउंट और ऑटोपे मैंडेट से जुड़ी सेवाओं में भी बदलाव किए जाएंगे।