UPI पेमेंट को रेगुलेट करने वाली संस्था NPCI के मुताबिक अब आप बिना बैंक अकाउंट के ही पेमेंट कर सकते है।
UPI Account: भारत में डिजिटल लेनदेन (Digital Transaction) का चलन काफी तेज हो चला है। छोटी दुकान से लेकर बड़े मॉल तक लोग UPI के जरिये पेमेंट कर रहे है, जिससे हार्ड कैश का चलन काफी कम हो गया है। बता दें कि UPI पेमेंट को रेगुलेट करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन (NPCI) इस बार एक बड़े अपडेट के साथ आई है, अब आप बिना बैंक अकाउंट के ही पेमेंट कर सकते है। पढ़ें पूरी डिटेल्स…
ये भी पढ़ेः Airtel..Voda और Jio यूजर्स के लिए बड़ी और जरूरी खबर
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
UPI Circle ऐसा फीचर है, जो दो लोगों को एक ही बैंक अकाउंट के इस्तेमाल से UPI पेमेंट करने की सुविधा देता है। यह फीचर उन लोगों के लिए काफी उपयोगी है, जो पेमेंट के लिए दूसरों पर निर्भर रहते हैं। UPI का यह फीचर कैसे काम करता है, इसका फायदा कैसे उठाया जा सकता है? आइए इन सवालों के जवाब जानते हैं।
UPI सर्किल क्या है?
UPI सर्किल UPI द्वारा एक नया फीचर लांच किया गया है जिसमे आप बिना अकाउंट लिंक के UPI Circle से पेमेंट कर सकते है। इस फीचर के माध्यम से कोई भी UPI यूजर अपने अकाउंट से अधिकतम पांच सदस्यों को जोड़ सकता है व उनके बीच में 15,000/- रूपये तक खर्च करने के अमाउंट की लिमिट को सेट कर सकता है।
बगैर बैंक अकाउंट UPI पेमेंट की सुविधा
UPI Circle फीचर प्राइमरी यूजर को किसी दूसरे यूजर को ट्रांजेक्शन करने का अथॉरिटी देता है। जैसे कोई पिता अपने बच्चे या सीनियर सिटीजन को ट्रांजेक्शन करने के लिए अथॉराइज कर सकता है।
एनटीटी डेटा पेमेंट सर्विस इंडिया के सीएफओ राहुल जैन (Rahul Jain) ने कहा, “यह फीचर खासतौर पर परिवार के सदस्यों जैसे सीनियर सिटीजन, पत्नी या बच्चों के लिए फायदेमंद है, जिनके पास अपने बैंक अकाउंट नहीं हैं। इस फीचर का इस्तेमाल ऐसे लोग भी कर सकते हैं, जो पेमेंट के लिए एक ही अकाउंट को इस्तेमाल करते हैं।”
फुल डेलिगेशन का क्या है ?
UPI के प्राइमरी यूजर को फुल या आंशिक डेलिगेशन के लिए सेकेंडरी यूजर को अथॉराइज करना होगा। फुल डेलिगेशन में प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर को खर्च की तय की गई लिमिट के तहत ट्रांजेक्शन इनिशिएट और कंपलिट करने का अथॉरिटी देता है। फुल डेलिगेशन के तहत प्राइमरी यूजर को प्रति डेलिगेशन 15,000 रुपये की लिमिट करना होता है। प्रति ट्रांजेक्शन की मैक्सिमम लिमिट 5,000 रुपये होगी। इससे सेकेंडरी यूजर इससे ज्यादा पेमेंट नहीं कर सकेगा।
पार्शियल डेलिगेशन का क्या है ?
पार्शियल डेलिगेशन में सेकेंडरी यूजर कोई ट्रांजेक्शन इनिशिएट कर सकता है। लेकिन, कंट्रोल प्राइमरी यूजर के पास बना रहता है और वह अपने UPI पिन के जरिए पेमेंट को ऑथेंटिकेट और फाइनल करता है। इसमें वेरिफिकेशन की एक अतिरिक्त परत होती है। चूंकि, पार्शियल डेलिगेशन में प्राइमरी यूजर को ट्रांजेक्शन को ऑथेंटिकेट करना होता है, जिससे इसमें सुविधा के साथ पर्याप्त सुरक्षा भी बनी रहती है।
सेकेंडरी यूजर को कैसे करें अथॉराइज?
प्राइमरी यूजर की तरह सेकेंडरी यूजर को भी एक पासवर्ड और बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन मिलता है। इसका इस्तेमाल वह ऐप को लॉक और अनलॉक करने के लिए करता है। यूजर अपनी मर्जी से ऐप का चुनाव कर सकता है। सेकेंडरी यूजर को लिंक करने के लिए प्राइमरी यूजर को एक यूनिक क्यूआर कोड स्कैन करना होता है या वह सेकेंडरी यूजर के UPI आईडी को एंटर कर सकता है।
5 लोगों तक सेकेंडरी यूजर को अथॉराइज करने की इजाजत
क्यूआर कोड को स्कैन करने या यूपीआई आईडी डालने के बाद प्राइमरी यूजर अपने फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट से उसका नाम सेलेक्ट करेगा। इससे प्राइमरी यूजर के अकाउंट से सेकेंडरी यूजर कनेक्ट हो जाएगा। सिक्योरिटी की वजह से फोन नंबर की मैनुअल एंट्री की इजाजत नहीं है। एक प्राइमरी यूजर 5 सेकेंडरी यूजर को ट्रांजेक्शन अथॉरिटी डेलिगेट कर सकता है। एक सेकेंडरी यूजर सिर्फ एक सिंगल प्राइमरी यूजर से डेलिगेशन एक्सेप्ट कर सकता है।
ये भी पढ़ेः 54 दिनों में काम करना बंद कर देगा आपका Whatsapp! ये है डिटेल
UPI सर्किल में यूजर कैसे जोड़ें?
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको अपने UPI से UPI Circle में किसी दोस्त या परिवार के सदस्यों को कैसे जोड़ सकते है इसका फुल प्रोसेस बताने वाले है। आपको बता दें की UPI सर्किल में किसी भी सदस्य को जोड़ने का प्रोसेस बेहद आसान है भले ही उसका किसी बैंक में पहले से अकाउंट हो या न हो।
यदि आप भी UPI सर्किल में नए मेम्बेर्स को ऐड करना चाहते है तो अपने UPI को अपडेट करने के बाद ऐड कर सकते है।
UPI सर्किल के लाभ क्या है?
दोस्तों आपको बता दें की UPI सर्किल से कई ऐसे लोगो को लाभ मिलने वाला है जो अभी तक डिजिटली एक्टिव नहीं है या ऐसे व्यक्ति जिनका अभी तक UPI ID नहीं बनी है। क्योंकि UPI सर्किल से आप अपने नजदीकी दोस्त या परिवार के UPI ID से जुड़कर घर बैठे इसका लाभ ले सकते है।
- परिवार के ऐसे बुजुर्ग सदस्य जो अभी तक डिजिटली एक्टिव नहीं है।
- परिवार के ऐसे सदस्य या ऐसे दोस्त जिनका अभी तक अकाउंट नहीं है।
- कार्यालयों में मिनी खर्चों हेतु लाभदायक।
- अधिकतम पांच लाभार्थियों को जोड़ा जा सकता है।
- प्रत्येक लाभार्थी के लिए लिमिट सेट कर सकते है।
- अधिकतम लिमिट 15,000/- रुपये तक सेट कर सकते है।
- बिना पर्सनल अकाउंट के लाभार्थियों पैसे किसी को भी ट्रांसफर व कोई भी सामान की खरीदारी कर सकते है।
UPI और UPI Circle में क्या अंतर है?
- प्रत्येक UPI यूजर के लिए उसके बैंक का पर्सनल अकाउंट होना अनिवार्य है लेकिन UPI Circle में ऐसा नहीं है इसमें आप किसी ख़ास दोस्त या परिवार के किसी सदस्य के UPI के जरिये लिंक होकर आप सक्सेसफुल पेमेंट कर सकते है।
- UPI से केवल एक ही यूजर पेमेंट कर सकता है लेकिन UPI Circle में एक से अधिक लोग भी पेमेंट कर सकते है।
- UPI में आप कोई भी लिमिट सेट नहीं कर सकते है जबकि UPI सर्किल में आप प्रत्येक लाभार्थी के लिए अधिकतम 15,000/- रुपये तक की लिमिट सेट कर सकते हो।
बता दें की UPI सर्किल का प्रयोग प्रत्येक UPI यूजर कर सकता है बसर्ते यूजर को अपने मोबाइल फ़ोन में UPI सर्किल को एक्टिव करना होगा। जैसा की आप सभी को पता है की UPI सर्किल से आप परिवार के सदस्यों व ख़ास दोस्तों को भी ऐड कर सकते है तो वह भी UPI सर्किल से पेमेंट कर सकते है।