Action on builders of Noida Greater Noida

Noida ग्रेटर नोएडा के इन बिल्डरों पर यूपी रेरा का हथौड़ा..एक बिल्डर का दफ्तर सील

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा ग्रेटर नोएडा के इन बिल्डरों (Builders) पर यूपी रेरा (UP RERA) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि सदर तहसील की टीम ने यूपी रेरा का 1.50 करोड़ रुपये बकाया न चुकाने पर जयदेव बिल्डर का कार्यालय सील किया। बिल्डर को कई बार बकाया चुकाने के लिए नोटिस (Notice) जारी किया गया था, लेकिन उसने भुगतान नहीं किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट के पास अथॉरिटी की फ्लैट और प्लॉट की स्कीम..डिटेल पढ़िए

Pic Social Media

जिला प्रशासन ने यूपी रेरा (UP RERA) की आरसी का बकाया न चुकाने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले साल रेरा ने 3277 बिल्डरों के खिलाफ 1302 करोड़ रुपये की आरसी जारी की थी। दिसंबर तक प्रशासन 173 आरसी का मात्र 98.59 करोड़ ही वसूल पाया था। इसके बाद चुनाव आचार संहिता (Election Code Of Conduct) के चलते कार्रवाई का सिलसिला ठंडे बस्ते में चला गया। अब दोबारा से प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है।

इन बिल्डरों की हैं 38 शिकायतें

जयदेव इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, निपार्थ एंटरप्राइजेज, डीएमडी होमटेक, इंडो वर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर, बालाजी रेजीडेंसी, किंग्सन बिल्डटेक, एसडीएस इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड, एसजेपी ग्लोबल, अंसल लैंडमार्क टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड, प्रथम हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, भविष्य इंडिया ग्रुप और जीएसएस प्रीकॉन आदि बिल्डरों के खिलाफ 38 शिकायतें हैं।

ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा के इन इलाक़ों की चाँदी..बनेंगे हाईटेक अंडरपास

बकाया न चुकाने तक बिल्डरों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई

रिपोर्ट के मुताबिक दादरी तहसील में सबसे ज्यादा बकायेदार बिल्डर (Defaulter Builder) हैं। उन पर यूपी रेरा की 1780 आरसी का कुल 500 करोड़ रुपये बकाया है। बीते तीन दिनों से प्रशासन की कार्रवाई जारी है। दादरी और सदर तहसील की टीम अब तक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और जेवर में कुल 8 बिल्डरों (Builders) के कार्यालय सील कर चुकी है, जबकि 4 बिल्डरों से 2.05 करोड़ की वसूली की गई। एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने बताया कि बकाया न चुकाने तक बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।