UP News: यूपी के इस कॉलेज में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कक्षाओं में प्रवेश करते ही कई विद्यार्थी बेहोश हो गए।
UP News: उत्तर प्रदेश के इस कॉलेज (College) में सोमवार को एक गंभीर घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया। कॉलेज में मच्छरों को मारने के लिए की गई फॉगिंग के बाद कक्षों में प्रवेश करने पर 80 से अधिक छात्र (Student) बेहोश हो गए। कई छात्रों ने उल्टी और चेहरे पर जलन की शिकायत की, जिससे कॉलेज में अफरातफरी मच गई। प्रभावित छात्रों को तुरंत खानपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पढ़िए पूरी खबर…

क्या थी घटना की वजह?
आपको बता दें कि बुलंदशहर के कनौना इंटर कॉलेज (Kanauna Inter College) में शनिवार को छुट्टी के बाद मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग कराई गई थी। फॉगिंग के बाद कॉलेज के सभी कक्षों को बंद कर दिया गया। सोमवार को जब कॉलेज खुला और करीब 600 छात्र कक्षाओं में पहुंचे, तो कीटनाशक के प्रभाव के कारण कई छात्र बेहोश होने लगे। कक्षा छह से 12 तक के कुछ छात्र-छात्राओं ने उल्टी और चेहरे पर जलन की शिकायत की। स्थिति बिगड़ते देख कॉलेज प्रशासन ने तुरंत अभिभावकों को सूचित किया और कॉलेज की छुट्टी कर दी।
ये भी पढ़ेंः CBSE: हर पैरेंट्स और स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर

अस्पताल में भर्ती हुए 80 से अधिक छात्र
हादसे के बाद कॉलेज प्रशासन और अभिभावकों ने मिलकर प्रभावित छात्रों को खानपुर के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया। भावना, खुशी, सहानी, स्वाति, निशु, देव, राधा, अनुज, डेविड, मीनाक्षी, प्रभाव, कनक समेत 80 से अधिक छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रविंद्र प्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रखर पांडे मौके पर पहुंचे और छात्रों की स्थिति का जायजा लिया।
प्रशासन ने शुरू की जांच
एसडीएम रविंद्र प्रताप सिंह (Ravindra Pratap Singh) ने कहा कि सभी छात्रों की हालत अब स्थिर है और अधिकांश को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है जिससे हादसे की वजह का पता लगाया जा सके। कॉलेज के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह ने कहा कि फागिंग के बाद कक्षों को बंद कर दिया गया था। सोमवार को कक्ष खोलकर सफाई कराई गई थी, लेकिन डेढ़ घंटे बाद छात्रों के बेहोश होने और अन्य शिकायतों की जानकारी मिली। इसके बाद तुरंत सभी प्रभावित छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया।

ये भी पढ़ेंः Google: गूगल का नया कारनामा, अब AI से देख सकेंगे कपड़े आप पर कैसे दिखेंगे
कॉलेज में पढ़ते हैं 850 छात्र
कनौना इंटर कॉलेज (Kanauna Inter College) में कुल 850 छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। सोमवार को करीब 600 छात्र कक्षाओं में मौजूद थे। इस घटना ने कॉलेज प्रशासन की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

