Up News: गंगा एक्सप्रेसवे का यूपी में निर्माण कार्य जोरों पर है। पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh) को जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Express Way) बस बनकर तैयार ही होने वाला है। यूपी के 12 जिलों से गुजरकर पूरे प्रदेश को पार करने वाला यह एक्सप्रेसवे आने वाले समय में पूरे राज्य की रीढ़ बन जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः UP सरकार का बड़ा तोहफा..इन कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी
यह राज्य का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे (Expressway) भी अब नहीं होगा। उत्तर प्रदेश में इससे भी लंबी गंगा एक्सप्रेसवे की निर्माण प्रक्रिया जोरों पर है। गंगा एक्सप्रेसवे को 2025 के कुंभ मेले से पहले पूरा किया जाएगा।
इस राजमार्ग का प्रारंभ मेरठ (Meerut) से होगा और प्रयागराज में समाप्त होगा। इस बीच गंगा एक्सप्रेसवे 12 जिलों को शामिल करेगा। इस परियोजना पर करीब 36 हजार करोड़ रुपये खर्च होने की उम्मीद है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 240 किलोमीटर लंबा होगा। जबकि गंगा एक्सप्रेसवे 594 किलोमीटर लंबा होगा। तीर्थयात्रियों के लिए गंगा एक्सप्रेसवे से कुंभ पहुंचना आसान हो जाएगा। इसलिए इसके निर्माण को जल्दी पूरा करने का प्रयास भी चल रहा है।
मेरठ से प्रयागराज कितनी देर में होगा सफर?
गंगा एक्सप्रेसवे बनने से मेरठ से प्रयागराज (Meerut to Prayagraj) केवल 8 घंटे में पहुंचने का दावा किया जा रहा है। लेकिन इसका डिजाइन ऐसा था कि गाड़ी 120 किमी/घंटा तक चल सकती थी। ऐसे में मेरठ से प्रयागराज की दूरी इससे भी कम समय में पूरी हो सकती है। यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर 8 लेन तक बढ़ाया जा सकता है।
कितने टोल प्लाजा बनाए जाएंगे?
प्रयागराज और मेरठ में दो बड़े टोल प्लाजा (Toll Plaza) बनाए जाएंगे। साथ ही बीच-बीच में टोल प्लाजा भी होंगे। जिससे एक्सप्रेसवे पर चलने वाली गाड़ियों को बीच-बीच में टोल दिया जा सके। कुल 12 रैम्प टोल प्लाजा इस तरह बनेंगे। शाहजहांपुर में एयरस्ट्रिप भी बनाया जाएगा, जिससे आपातकालीन मामले में हेलीकॉप्टर या प्लेन उतारा जा सके।
कौन-कौन जिलों को कवर करेगा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई जिलों से गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Express Way) गुजरेगा। पश्चिम से पूर्व की ओर जा रहे लोगों के लिए यह मेरठ से शुरू होगा। यह मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली और प्रतापगढ़ से होकर प्रयागराज पर समाप्त होगा। भी गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण 12 चरणों में ही होगा।