UP: कम ब्याज़ पर मिलेगा 40 लाख तक का लोन..जानिए कैसे?

Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) प्रदेश के युवाओं के लिए विशेश स्कीम चला रहा है। प्रदेश सरकार की इस स्कीम का उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना है। बता दें कि योगी सराकर युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (Chief Minister Youth Self-Employment Scheme) चलाती है। इसके तहत नया बिजनेस (Business) शुरू करने के लिए सरकार युवाओं को 25 लाख रुपये तक का लोन देती है। दरअसल इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। जिससे वे बिजनेस कर सकें। इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के पुरुष या महिला कोई भी उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः UP बोर्ड के एग्जाम कब से शुरू होंगे..पढ़िए पूरी डिटेल

Pic Social media

ये भी पढ़ेंः UP में बिजली उपभोक्ता घर बैठे निकाल सकेंगे बिजली बिल..पढ़िए प्रॉसेस
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए कुछ जरूरी शर्ते हैं। जैसे आवेदनकर्ता यूपी का स्थायी निवासी हो। बेरोजगार होने के साथ उसकी उम्र 18 से 40 साल के बीच हो। अप्लाई करने वाला दसवीं (10) पास हो। वह पहले से किसी अन्य योजना का लाभ न ले रहा है। इसके साथ ही आवेदनकर्ता का किसी भी बैंक में डिफाल्टर नहीं होन चाहिए।

जानिए आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड
पैन कार्ड
राशन कार्ड
बैंक डिटेल
वोटर आईडी कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
दसवीं की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे करें अप्लाई

अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको http://www.diupmsme.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा।
यहां मुख्यमंत्री युव स्वरोजगार योजना पर क्लिक करें।
अब नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
फोन पर आए आईडी और पॉसवर्ड की मदद से दोबारा लॉगिन कर लें।
अब ओपन हुए फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें।

आवेदन की स्थिति कैसे देखे


इसके लिए सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
इस होम पेज पर आपको Mukhyamantri Yuva Swarozgar Scheme के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको नीचे आवेदन की स्थिति के आवेदन संख्या भरनी होगी।
इसके बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति जाने के बटन पर क्लिक करना होगा।
इस तरह आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

अप्लाई करने की ऑफलाइन प्रक्रिया

सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का आवेदन पत्र डिप्टी कमिश्नर ऑफिस या फिर जिला उद्योग केंद्र से प्राप्त करना होगा।
अब आपको इस फॉर्म में पूछ गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी ध्यान से भरनी होंगी।
फिर आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
अब आपको यह फॉर्म उसी ऑफिस में जमा करना होगा जहां से आपने यह प्राप्त किया था।
संबंधित विभाग आपके आवेदन पत्र को जांच करके आपको इस योजना का लाभ प्रदान करेगा।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi