up lakhimpur kheri viral video

UP Lakhimpur Kheri: बंदर-भालू के बीच मुकाबला..जीता कौन?

उत्तरप्रदेश दिल्ली नोएडा लखीमपुरी खीरी
Spread the love

सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर खीरी

UP Lakhimpur Kheri: यूपी के लखीमपुर खीरी में दिलचस्प वाकया सामने आ रहा है। यहां किसान अब अपनी फसलों को बचाने के लिए भालू के वस्त्र पहनकर खेत खलियानों में घूम रहे हैं। दरअसल आपको बता दें कि धौरहरा तहसील के लोहरीपुर में अपनी फसलों को बंदरों से बचने के लिए भालू के वस्त्र पहनकर खेत खलियानों में घूम कर बंदरों को भगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: UP News: पिंजरे में कैद लखीमपुर खीरी का आदमखोर!

ख़बरी मीडिया से बात-चीत के दौरान किसानों ने बताया कि इलाके में सैकड़ो की तादाद में झुंड बनाकर बंदर उनकी सरसों, चना, गेहूँ व गन्ने की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। जिसको लेकर किसान गांव में चंदा इकट्ठा कर एक भालू का वस्त्र मंगवाया है और उसको पहनकर खेत खलियानों में घूम कर बंदरों को भगाते है। किसानों का कहना है इलाके में बंदरों को लेकर एक बड़ी समस्या है बंदर झुंड बनाकर उनके खेतों में फसलों को बर्बाद कर रहे हैं।बंदरों को पकड़ने के लिए अफसर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। किसान बताते हैं कि उनकी इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ना ही गांव के ग्राम प्रधान ना ही विधायक और ना ही ब्लॉक के अधिकारियों से लेकर वन विभाग के अधिकारी तक उनकी नहीं सुनते हैं। जिसके चलते किसान खुद गांव में चंदे से एक भालू का वस्त्र मंगवाकर और उसको पहनकर दिन रात अपनी फसलों को बंदरों से बचने के लिए खुद बीड़ा उठाया है। इस पूरे मामले में दुधवा फील्ड डायरेक्टर ललित वर्मा ने बताया कि किसानों की बैठकों में किसानों को जागरूक किया जा रहा है और बंदरों से फसलों को बचाने के उपाय भी बताए जा रहे हैं।