केन विलियमसन के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, सचिन-पोंटिंग भी छूट गए पीछे

क्रिकेट WC खेल
Spread the love

Ken Williamson: साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के बेहतरीन बल्लेबाज केन विलियमसन (Ken Williamson) ने दूसरी पारी में नाबाद 133 रन की शतकीय पारी खेलते हुए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली है। जिसमे उन्होंने ने सचिन और पोंटिंग को भी पीछे छोड़ दिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः आनंद महिंद्रा के फेवरेट बने सरफराज़..पिता को दिया बड़ा गिफ़्ट

Pic Social Media

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन (Ken Williamson) शुक्रवार को हैमिल्टन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान 32वां टेस्ट शतक जड़ा। वह ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। विलियमसन ने 3 रन बनाकर पारी की शुरुआत की और 203 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया।

Pic Social Media

विलियमसन ने 172 वीं पारी में 32 शतक पूरा किया। स्टीवन स्मिथ ने इसके लिए 174 पारी लिए थे। रिकी पोंटिंग ने 176 और सचिन तेंदुलकर ने 179 पारी में 32वें शतक तक पहुंचे थे। दुनिया के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज ने अब अपने पिछले सात टेस्ट मैचों में सात शतक जड़ नया कीर्तिमान रच दिया है।

Pic Social Media

सबसे तेज 32 टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी

172 – केन विलियमसन
174-स्टीव स्मिथ
176 – रिकी पोंटिंग
179-सचिन तेंदुलकर
193- यूनुस खान

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने की बात करें तो ये रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने ने टेस्ट में 51 शतक लगाए है तो वहीं दूसरे नंबर पर 45शतक लगाकर साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस है। वहीं तीसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग 41, चौथे पर संगकारा 38 शतक और 36 शतक के साथ राहुल द्रविड़ पांचवें स्थान पर काबिज हैं। इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट यूनुस खान ने 34-34 शतक लगाए हैं तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक के 33 शतक हैं।

Pic Social Media

आपको बता दे कि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर 2 मैच की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया। इस दौरान केन विलियमसन ने पहले टेस्ट की दोनो पारी में 118 रन और 109 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने अफ्रीका को पहला टेस्ट 281 रन से हराया था। विलियमसन ने 2 टेस्ट में 134.33 की औसत से 3 शतक के साथ 403 रन बनाए।