Viral Video: भांजी की शादी में मामा ने दिया ऐसा गिफ्ट (Gift) दिया है कि पूरा गांव हैरान हो गया है। यह मामला हरियाणा के रेवाड़ी (Rewari Haryana) का है। हरियाणा के रेवाड़ी में एक व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी (Marriage) में इतना शगुन दिया है कि उसकी चर्चा देश भर में हो रही है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः हरियाणा के सीएम खट्टर का सेक्टर 6 के लोगों को बड़ा तोहफ़ा
ये भी पढ़ेः Passport बनवाने जा रहे हैं..पूरा नियम-क़ानून पढ़ लीजिए
आपको बता दें कि हरियाणा के रेवाड़ी (Rewari) में एक व्यक्ति ने अपनी भांजी की शादी में शगुन दिया है कि लोग हैरान हैं क्योंकि यहां भांजी की शादी में मामा ने शगुन के तौर पर 1 करोड़, 1 लाख, 11 हजार 111 रुपये कैश (Cash) दे दिया। कैश के साथ ही करोड़ों रुपए के गहने भी दिए। मामा ने अपनी भांजी को ये सब शादी (Wedding) की एक प्रचलित रस्म मायरा में दिया है। मायरा इसे भात की रस्म भी कहते हैं।
मायरा की रस्म है बहुत प्रचलित
राजस्थान में मायरा (Myra) की रस्म सबसे ज्यादा प्रचलित है। आज से नहीं, लंबे वक्त से. इसमें कोई व्यक्ति अपनी बहन के बच्चों के लिए, भांजा-भांजी की शादी में मायरा लेकर आते हैं। भांजे और भांजी, दोनों की शादी में गहने, कैश, कपड़े और बाकी सामान। लोग अपनी हैसियत के हिसाब से मायरा भरते हैं।
मामा ने दिए 1 करोड़ 1 लाख 11 हजार 111 रुपये
मायरा की रस्म जहां होती है। वहां हर कोई अपनी हैसियत के हिसाब से इसे करता है। कई लोग मायरा भरने में इतने पैसे खर्च कर देते हैं कि चर्चा का विषय बन जाते हैं। रेवाड़ी के एक गांव ऐसा ही कुछ हुआ है। रेवाड़ी से सटे गांव आसलवास के रहने वाले सतबीर की इकलौती बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी। वह काफी लंबे समय से गढ़ी बोलनी रोड स्थित पदैयावास के पास परिवार के साथ रहती हैं। उनके पति का निधन हो चुका है। उनकी एक बेटी है। उसी की शादी में मामा सतबीर (Satbir) भात की रस्म निभाने पहुंचे। जब भात की रस्म शुरू हुई।
वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गए
सतबीर (Satbir) 500-500 के नोट की गड्डियां (Bundles) निकालते गए। पूरे 1 करोड़, 1 लाख, 11 हजार 111 के रुपए कैश भात की रस्म में दिया। इसके साथ सतबीर ने करोड़ों रुपए के गहने और दूसरे सामान भी दिए। सतबीर का खुद का क्रेन (Crane) का कारोबार है। बहुत सारी जमीन के मालिक हैं। ऐसे में जब बहन की बेटी की शादी आई तो उन्होंने भात के तौर पर इतनी भेंट दी है।