अगर आप UBER कैब का इस्तेमाल करते है तो यह खबर आपके लिए है।
UBER News: उबर कैब में सफ़र (Travel) करने वाले के लिए जरूरी खबर सामने आई है। आज के समय में लोगों के पास कार भी होती है तो वो अपने काम के लिए टैक्सी (Taxi) का ही इस्तेमाल करते हैं। पार्किंग (Parking) की समस्या से बचने के लिए ज्यादातर लोग अपनी कारों के बजाय कैब्स पर भरोसा करते हैं। वैसे ही डिजिटल दुनिया में उबर कैब करना बहुत ही आसान हो गया है। लेकिन कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि उबर कैब (Uber Cabs) हमारे लिए मुसीबत बन जाती है। ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Gmail Account: जीमेल स्पेस खाली करने के 10 शानदार टिप्स

आपको बता दें कि हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम में एक व्यक्ति को आधी रात को एक उबर ड्राइवर से ऐसा मैसेज मिला, जिससे वे डरकर घर वापस भागे। Reddit यूजर kushpyro1 ने अपना भयावह अनुभव शेयर किया है, जिसमें कैब ड्राइवर द्वारा भेजा गया चौंकाने वाला संदेश पोस्ट किया गया।
व्यक्ति ने बताया कि आधी रात को उबर कैब ड्राइवर (Cab Driver) द्वारा भेजे गए एक मैसेज ने इस कदर डरा दिया कि उसे वापस घर भागना पड़ा। कैब बुक करने के बाद व्यक्ति को जो डरावना मैसेज मिला, उसमें लिखा था, ‘मैं तुम्हें खुशी-खुशी किडनैप करना चाहता हूं।’
यूजर (User) ने अपने पोस्ट की शुरुआत अपने डर का जिक्र करते हुए लिखा, ‘मैं अब भी यह लिखते हुए कांप रहा हूं। मुझे 1 घंटे में ट्रेन पकड़नी है और भगवान ही जाने कि मैं समय पर वहां पहुंच पाऊंगा या नहीं। यूजर ने बताया कि उसने रेलवे स्टेशन जाने के लिए उबर से प्रायोरिटी सेडान कैब बुक (Priority Sedan Cab Book) की थी। मैंने ड्राइवर को मैसेज किया कि मैं आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) रेलवे स्टेशन जाना चाहता हूं। फिर मैंने अपना सामान नीचे लाने के लिए अपना फोन जेब में रख लिया, क्योंकि कैब कुछ ही मीटर की दूरी पर थी।’

मैसेज का स्क्रीनशॉट किया शेयर
यूजर ने आगे बताया कि जैसे ही कैब ड्राइवर आने वाला था, उन्होंने ओटीपी चेक (OTP Check) करने के बारे में सोचा। लेकिन, जब उन्होंने उबर ऐप चेक किया, तो उसे एक अजीबोगरीब मैसेज दिखाई दिया। पोस्ट के साथ शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में राइडर और कैब ड्राइवर के बीच संक्षिप्त बातचीत दिखाई गई। राइडर ने लिखा, ‘मैं यहां हूं। आनंद विहार टर्मिनल ड्रॉप। कृपया आइए।’ जवाब में ड्राइवर ने लिखा, ‘आनंद विहार जाओ। मैं तुम्हें खुशी-खुशी किडनैप करने जाना चाहता हूं।’
उन्होंने ने बताया कि आधी रात को आए इस बेतुके मैसेज (Message) ने यूजर को बुरी तरह डरा दिया। यूजर ने बताया कि ‘मुझे नहीं पता कि मेरे अंदर क्या हुआ (सुबह 4 बजे, नींद नहीं आ रही थी और एक ऐसे व्यक्ति का मैसेज पढ़ने के बाद घबराहट हो रही थी जो सचमुच मुझसे कुछ सेकेंड की दूरी पर था)। फिर मैंने कैब कैंसिल करने के बारे में सोचा, जब मैंने कैंसिल करना शुरू किया तो उसने खुद ही तुरंत कैंसिल कर दिया। इसके बाद मैं अपना सामान लेकर घर वापस भागा। कैब कैंसिल होने से कुछ ही समय पहले मैं स्क्रीनशॉट ले लिया।’
ये भी पढ़ेः Bank Account: क्या आपके भी एक से ज़्यादा बैंक अकाउंट हैं..ख़बर पढ़िए
उबर ने क्या कहा?
अपनी पोस्ट में, उन्होंने उबर ड्राइवर (Driver) का विवरण साझा किया और बताया कि उन्होंने इस घटना की रिपोर्ट उबर की प्रतिक्रिया टीम को दी है। उनके अनुसार, उबर ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे “ड्राइवर को अनिश्चित काल के लिए उनके अनुरोधों को स्वीकार करने या देखने से रोक देंगे” और वे ड्राइवर से भी संपर्क करेंगे ताकि उसका दृष्टिकोण समझ सकें।
उबर (Uber) की प्रतिक्रिया टीम ने आगे कहा कि अनुशासनात्मक कार्रवाई में ड्राइवर को उसके शब्दों और कार्यों के प्रभाव के बारे में संवेदनशील बनाना या उसका अकाउंट बंद करना भी शामिल हो सकता है। महिला ने उबर के जवाब का हवाला देते हुए कहा, ‘हम भविष्य में ऐसी विचित्र घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएंगे।’

