Jyoti Shinde,Editor
Punjab News: छठ पूजा से पहले बिहार जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। पंजाब से बिहार के लिए छठ से पहले दो स्पेशल ट्रेन चलेंगी। पंजाब से कटिहार के बीच दो नई ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है। उत्तर रेलवे की तरफ से ये दोनों ही ट्रेनें 15 से 17 नवंबर के बीच चलाई जाएंगी। इन दो ट्रेनों के बाद परेशान यात्रियों को कुछ राहत मिलेगी। इन दोनों ट्रेनों में से एक पंजाब के अमृतसर से बिहार के दरभंगा तक चलेगी। जबकि दूसरी ट्रेन मां वैष्णो देवी कटरा से शुरू होकर पंजाब से होते हुए कटिहार पहुंचेगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab News: अमृतसर से शिमला के लिए उड़ान..कितना होगा किराया?
ये भी पढ़ेंः Punjab News: गुड न्यूज़.. दिवाली की रात एयर क्वालिटी में सुधार
उत्तर रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें 04650 और 04649 को अमृतसर से दरभंगा के बीच चलाने की तैयारी में है। ट्रेन संख्या 04650 अमृतसर से 16 नवंबर को रवाना होगी, जो अगले दिन दरभंगा पहुंचेगी। यह ट्रेन अमृतसर से सुबह 8.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1.15 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी। जबकि, यही ट्रेन संख्या 04649 दरभंगा से 17 नवंबर को शाम 5 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन दोपहर 1.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। यह ट्रेन ब्यास, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गौंडा, बस्ती, गौरखपुर, पनिया हवा, नरकितागंज, रकसोल व सीतामरही पर रुकेगी।
वैष्णों देवी से कटिहार के लिए ट्रेन
अन्य ट्रेन संख्या 04640/04639 को मां वैष्णो देवी कटरा से कटिहार के बीच चलाने की तैयारी है। यह ट्रेन 15 नवंबर को मां वैष्णो देवी कटरा से और कटिहार से 17 नवंबर को रवाना होगी। ट्रेन संख्या 04640 मां वैष्णो देवी कटरा से रात 9.30 बजे रवाना होगी, जो तीसरे दिन सुबह 9 बजे कटिहार पहुंचेगी। वहीं, कटिहार से ये ट्रेन संख्या 04639 17 नवंबर को सुबह 11 बजे कटिहार से रवाना होगी, जो दूसरे दिन रात 11 बजे अमृतसर पहुंच जाएगी। ये ट्रेन जम्मू तवी, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, यमुनानगर के जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गौंड़ा, बस्ती, गौरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगु सराए, खगाड़िया, नौगाचिया पर रुकेगी।