ज्योति शिंदे, एडिटर, खबरीमीडिया
रूस-यूक्रेन युद्ध के एक साल पूरा होने पर प्रभात प्रकाशन ने देश के जाने-माने वॉर-कोरेस्पोंडेंट नीरज राजपूत की पुस्तक, ऑपरेशन Z लाइव का कवर-पेज रिलीज किया है. करीब एक महीने तक रूस और वॉर-जोन में रिपोर्टिंग करने वाले नीरज राजपूत की ये किताब जल्द ही आने वाली है. प्रभात प्रकाशन ने खुद ट्वीट कर पुस्तक का कवर-पेज शेयर किया है.
नीरज राजपूत इनदिनों एबीपी न्यूज़ में एसोसिएट एडिटर के पद पर तैनात हैं और डिफेंस से जुड़े मामले देखते हैं. पिछले एक दशक में अपनी डिफेंस रिपोर्टिंग के दौरान उन्होनें सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर बालाकोट एयर स्ट्राइक, कश्मीर में आतंकवाद और एलएसी पर चीन से विवाद से लेकर नॉर्थ-साउथ कोरिया बॉर्डर तक कवरेज की है. डिफेंस रिपोर्टिंग करने से पहले वे स्टार न्यूज़ में क्राइम ब्यूरो के हेड के पद पर काम कर चुके हैं. एबीपी और स्टार से पहले वे सहारा समय और बीएजी (मौजूद न्यूज 24) में काम कर चुके हैं. नीरज राजपूत ने अपने पत्रकारिता की शुरुआत राजधानी दिल्ली के एक इंग्लिश न्यूज़ पेपर से की थी.
खबरीमीडिया की तरफ से नीरज राजपूत को उनकी किताब के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।