Ghaziabad News: गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा (Security) में सेंध की साजिश का पर्दाफाश वही मिट्टी करेगी, जिसे खोदकर गड्ढा किया गया है। पुलिस की फील्ड यूनिट (Field Unit) ने मौके से मिट्टी के सैंपल लिए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Ghaziabad: 10 साल बाद सस्ते फ्लैट की स्कीम..पढ़िए पूरी डिटेल
आपको बता दें कि गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा (Security) में सेंध की साजिश का पर्दाफाश वही मिट्टी करेगी, जिसे खोदकर गड्ढा किया गया है। पुलिस की फील्ड यूनिट ने मौके से मिट्टी के सैंपल लिए हैं।
जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा
रिपोर्ट के मुताबिक यह स्पष्ट हो जाएगा कि गड्ढा किसी मनुष्य ने किया है या नहीं। यदि किसी जानवर ने गड्ढा किया होगा तो भी रिपोर्ट में साफ हो जाएगा। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन (Hindon Air Force Station) की बाउंड्री वॉल लगभग 15 किलोमीटर लंबी है। गड्ढा मिलने की सूचना के बाद पुलिस की अलग-अलग टीम बनाकर चेकिंग कराई जा रही है कि कहीं और ऐसा प्रयास तो नहीं किया गया या किसी और तरीके का गड्ढा हो। पुलिस ने बताया है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। इस मामले में जो भी आरोपी है उसका जल्द पता लगा लिया जाएगा।
पुलिस भी अलर्ट मोड पर
स्टेशन परिसर के अंदर वायु सैनिक तैनात हैं और बाउंड्री वॉल (Boundary Wall) पर भी हर समय 20 मीटर पर इंफ्रारेड कैमरे और 400 मीटर पर वॉच टावर हैं। इसके बावजूद लगातार सुरक्षा में सेंध की साजिश हो रही है। इसके चलते स्थानीय पुलिस भी अलर्ट मोड पर है और गड्ढे की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।
एयरफोर्स स्टेशन में सेंध की कोशिश के बाद हड़कंप
आपको बता दें कि हिंडन एयरफोर्स स्टेशन (Hindon Air Force Station) में सुरंग बनाकर सेंधमारी की कोशिश की घटना के बाद से पुलिस और तमाम सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। शासन ने पुलिस से घटना की विस्तृत जानकारी मांगी है और एयरबेस के आस-पास पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मोहन नगर स्थित हिंडन एयरफोर्स स्टेशन की बाउंड्री पसौंडा, गरिमा गार्डन और फर्रुखनगर के इलाके से सटी है।
इन इलाकों में बसे हुए आबादी क्षेत्र बाउंड्री वॉल के काफी करीब पहुंच चुका है। बाउंड्री वॉल (Boundary Wall) की ऊंचाई लगभग 13 फुट के आस-पास है और कंटीले तार से घेराबंदी भी है। इसी के चलते हिंडन एयरबेस परिसर में आसानी से प्रवेश नहीं हो सकता। जिस जगह पर सुरंग बनाई गई, वहां से कुछ दूरी पर भी आबादी है। बाकी जंगल का कुछ हिस्सा है और बड़े नाले हैं। बाउंड्री वॉल के आस-पास लंबी झाड़ियां हैं, जिसके चलते वॉच टावर पर अत्याधुनिक हथियार और उपकरणों से लैस जवान 24 घंटे नजर बनाए रहते हैं।