TV9 का का ताज बरकरार, आजतक का संघर्ष जारी

TV
Spread the love

TRP(2-8 April ) में हिंदी न्यूज चैनल TV9 की नंबर-1 की दौड़ जारी है।

टीआरपी की लिस्ट में TV9 17.2 प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है। टीवी9 की TRP 0.2 फीसदी बढ़ी है।

13.8 फीसदी TRP के साथ रिपब्लिक भारत इस हफ्ते भी दूसरे नंबर पर बना हुआ है। हालांकि रिपब्लिक भारत को भी 0.5 फीसदी का नुकसान हुआ है।

टीआरपी में आगे बढ़ने के लिए आजतक का संघर्ष जारी है। लेकिन पिछले हफ्ते के मुकाबले आजतक की टीआरपी 0.9 फीसदी नीचे गिर गई है। आजतक की टीआरपी 13.0 है।

इंडिया टीवी 11.9 फीसदी के साथ चौथे नंबर पर बना हुआ है। वहीं न्यूज 18 की उछाल जारी है और ये 10.9 फीसदी टीआरपी के साथ 5वें नंबर है। इस हफ्ते उसे 0.9 फीसदी का फायदा हुआ है।

इसके बाद ज़ी न्यूज 9.1, एबीपी न्यूज 5.5, न्यूज नेशन 4.7, गुड न्यूज टुडे 4.7, जी हिंदुस्तान 4.5, न्यूज 24- 2.7, डीडी न्यूज-1.1 और इंडिया न्यूज 0.8 का नंबर है।

Read: TRPTV9-1AajtakRepublic BharatIndia TvZee NewsNews 18Abp NewsZee HindustanNews Nation, GNT, न्यूज 24, DD News, India News