पंजाब-दिल्ली फ्लाइट टिकट में ज़बरदस्त उछाल..वजह भी जान लीजिए

पंजाब
Spread the love

Punjab News: किसाना आंदोलन के कारण राजधानी दिल्ली से लेकर हरियाणा (Haryana) और पंजाब (Punjab) के हालात खराब है। आम लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी देने समेत अन्य मांगों को लेकर राजधानी दिल्ली कूच पर हैं। कई किसानों ने अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ फतेहगढ़ साहिब से 10 बजे दिल्ली (Delhi) के लिए मार्च शुरू किया और वे शंभू सीमा के जरिए दिल्ली की तरफ जा रहे हैं। किसानों के प्रदर्शन के कारण हवाई टिकटों की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है। पंजाब से दिल्ली जाने वाली फ्लाइटों की कीमत तीस हजार तक पहुंच गई है। कल तक यह कीमत तीन हजार से 3500 रुपए ही थी।

ये भी पढ़ेंः Punjab News:CBSE स्टूडेंट्स की बड़ी टेंशन CM मान ने दूर कर दी

Pic Social Media

आंदोलन की वजह से महंगी हुई हवाई टिकटें

किसान आंदोलन (Farmers Movement) के कारण दिल्ली के लिए जो टिकट 3000 से 3500 में थी वही अब 15 से 19 हजार रुपए की हो गई है। अमृतसर से इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तार की ओर से 10 के करीब फ्लाइट का संचालन हर दिन होता है। वहीं, आंदोलन के कारण बसों का संचालन ठप्प हो गया है। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों की चंडीगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली अधिकतर बसें बंद हैं। सड़क मार्ग बंद होने के कारण एयरपोर्ट से आने जाने वाले लोग अब सीधा अमृतसर से दिल्ली और दिल्ली से अमृतसर फ्लाइट का प्रयोग करना चाह रहे हैं। इसी कारण एयरलाइन कंपनियों ने भी टिकट के दाम कई गुना बढ़ा दिए हैं।

राज्य की सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा

फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी देने के साथ किसानों की अन्य मांगो को लेकर दो केंद्रीय नेताओं के साथ मीटिंग से कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद किसानों ने ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू किया। किसानों की अंबाला-शंभू, खनौरी-जींद और डबवाली सीमाओं से दिल्ली की ओर कूच करने तैयारी में है। संगरूर में महल कलां से एक और समूह खनौरी सीमा के जरिए दिल्ली की ओर कूच कर रहा है। हरियाणा में प्राधिकारियों ने कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटीली तारों का प्रयोग कर अंबाला, जींद, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र और सिरसा में कई स्थानों पर पंजाब के साथ राज्य की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Pic Social Media

हरियाणा में धारा 144

पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर कई स्थानों पर पानी की बौछारें करने वाली गाड़ियों समेत दंगा रोधी वाहन भी लगाए गए हैं। हरियाणा सरकार ने भी 15 जिलों में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की है जिसके तहत पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्रित होने और ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ किसी भी प्रकार के प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। दिल्ली की सीमाओं पर बहुस्तरीय अवरोधक, कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कीलों और कंटेनर की दीवारें लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हुए हैं। किसान संघों के झंडों वाली ट्रैक्टर-टॉली पर किसानों ने सूखा राशन, गद्दे और बर्तन समेत अन्य आवश्यक सामान रखा। ट्रैक्टर ट्रॉली के काफिले में एक खुदाई मशीन थी।

किसानों और सरकार के बीच बैठक से नहीं निकला हल

सोमवार देर रात को केंद्र सरकार के साथ पांच घंटे से भी ज्यादा समय तक हुई दूसरे चरण की बैठक के बाद पंधेर ने कहा कि हमें नहीं लगता कि सरकार हमारी किसी भी मांग को लेकर गंभीर है। हमें नहीं लगता कि वे हमारी मांगों को पूरा करना चाहते हैं। हम कल सुबह 10 बजे दिल्ली की ओर मार्च करेंगे। आपको बता दें कि खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक में शामिल हुए केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन गई है और सरकार ने प्रस्ताव रखा है कि शेष मुद्दों को एक समिति के गठन के माध्यम से सुलझाया जाए।