Jyoti Shinde,Editor
ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) यहां कुछ सुविधाएं हैं तो कुछ समस्याएं हैं। लेकिन समस्याएं अगर बिजली-पानी जैसी हो तो लोगों का मायूस होना लाजिमी है।
ये भी पढ़ें: Noida की इस सोसायटी में हड़कंप..15 हज़ार लोग बूंद-बूंद को तरसे
ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी आम्रपाली लेज़र वैली(Amrapali leisure valley) से आ रही है। जहां देर रात ट्रांसफार्मर में लगी आग ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया। ट्रांसफार्मर में आग लगने से अफरातफरी मच गई। चंद सेकेंड में पूरी सोसायटी में घना अंधेरा छा गया। लोग गर्मी से बेहाल होने लगे। बच्चों और बुजुर्गों का बुरा हाल हो गया।
आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में रहने वाले शिशिर का मानना है भीषण गर्मी की वजह से सोसायटी में बिजली की खपत कई गुना बढ़ गई है। जिससे आए दिन सोसायटी को बिजली संकट से गुजरना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: NOIDA-ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों को झटका!
निवासियों के मुताबिक सोसायटी में बिजली की आपूर्ति करने की जिम्मेदारी नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) की है। जैसे ही ट्रांसफार्मर में आग लगी फौरन NPCL को जानकारी दी गई। बावजूद इसके आरोप है कि कंपनी का कोई भी इंजीनियर वहां नहीं पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक सोसायटी में 887 फ्लैट हैं जिसमें 650 में परिवार रह रहे हैं। सोसायटी के अंदर डीजल जेनरेटर लगा है, लेकिन अभी जेनरेटर का हैंडओवर नहीं मिला है। ऐसे में बार-बार बिजली जाने से सोसायटी के लोगों का रोष उमड़ पड़ा है।