1 जुलाई से ट्रेन का सफ़र होगा सस्ता..पढ़िए बड़ी ख़बर

Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

Good News: रेल में सफर करने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित उत्तर रेलवे के तहत चलने वाली 563 लोकल रेल गाड़ियों (Local Train) में 1 जुलाई से सफर सस्ता होने वाला है। बता दें कि अभी इन गाड़ियों में न्यूनतम किराया 30 रुपये है। 1 जुलाई से यात्री 10 रुपये न्यूनतम किराये पर सफर कर सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Modi 3.0 में किसे मिल सकता है कौन सा मंत्रालय? पढ़िए पूरी डिटेल

Pic Social media

उत्तर रेलवे मुख्यालय (Northern Railway Headquarters) से सभी पांच मंडल के अधिकारियों को निर्देश के साथ ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है। कोरोना के पहले चलने वाली लोकल ट्रेनों में न्यूनतम किराया केवल 10 रुपये था। कोरोना के समय रेलवे द्वारा इन गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया था। कोरोना के बाद जब फिर से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ तो इन ट्रेनों के नंबर बदलकर स्पेशल गाड़ी की तरह शुरू की गई, लेकिन इन गाड़ियों में न्यूनतम किराया 10 के स्थान पर 30 रुपये कर दिया गया था। फरवरी में रेलवे ने इनमें से कुछ गाड़ियों के नंबर बदलकर उनमें न्यूनतम किराया 10 रुपये कर दिया था, लेकिन ज्यादातर ट्रेनों के नंबर नहीं बदले गए।

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) समाप्त होने के बाद उत्तर रेलवे मुख्यालय की ओर से 563 ऐसी गाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिनके नंबर में बदलाव हो रहा है। यह गाड़ियां अब कोरोना से पहले वाले अपने नंबर पर चलेंगी। इसका सबसे बड़ा लाभ दैनिक यात्रियों को होगा और वह कम किराये में यात्रा कर सकेंगे। उत्तर रेलवे मुख्यालय से यह जानकारी और गाड़ियों की सूची दिल्ली, मुरादाबाद, फिरोजपुर, लखनऊ और अंबाला डिवीजन को भेजी गई है।

ये भी पढ़ेंः Kangna Ranaut: कंगना को थप्पड़ मारने वाली CISF कांस्टेबल को लाखों के इनाम

दैनिक यात्री को होगा फायदा

दैनिक यात्री संघ, दिल्ली-रेवाड़ी रूट (Delhi-Rewari Route) से जुड़े बालकृष्ण अमरसरिया ने बताया कि यात्रियों द्वारा काफी समय से लोकल गाड़ियों में बढ़ाए गए किराये को कम करने की मांग की जा रही थी। रेलवे द्वारा आखिरकर इन गाड़ियों के नंबर बदलकर उन्हें वापस लोकल गाड़ियों में बदल दिया है। दैनिक यात्रियों के लिए यह बड़ी राहत है।