Train Ticket: अब जनरल टिकट लेने के लिए लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं।
Train Ticket: इंडियन रेलवे दुनिया के सबसे बड़े ट्रेन नेटवर्क (Train Network) में से एक माना जाता है। यह यात्रा के अन्य माध्यमों के मुकाबले बहुत सस्ता है। बता दें कि इंडियन रेलवे (Indian Railway) यात्रियों को बेहतर और डिजिटल सुविधाएं देने के लिए लगातार परिवर्तन कर रहा है। अब आपको जनरल टिकट (General Ticket) लेने के लिए लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं, क्योंकि आप यूपीआई जैसे डिजिटल पेमेंट मोड (Digital Payment Mode) से भी जनरल टिकट आसानी खरीद सकते हैं। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि पहले जनरल टिकट (General Ticket) लेने के लिए यात्रियों को रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर लंबी लाइनों में लगना पड़ता था। खासकर पीक ऑवर्स (Peak Hours) में टिकट खरीदने में काफी टाइम लगता था, बल्कि यह प्रक्रिया काफी थकाऊ भी थी। लेकिन अब यात्री ‘UTS ऑन मोबाइल’ ऐप डाउनलोड करके कुछ ही समय में जनरल टिकट बुकिंग कर सकते हैं।
‘UTS ऑन मोबाइल’ ऐप से मिली राहत
अब यात्री (Passenger) अपने फोन पर ‘UTS ऑन मोबाइल’ ऐप डाउनलोड करके जनरल टिकट (General Ticket) की बुकिंग कर सकते हैं। इस ऐप से आप अपनी यात्रा की स्टेशन डीटेल्स भरकर कुछ ही मिनटों में टिकट खरीद सकते हैं। वहीं UTS ऐप में पेमेंट के लिए यूपीआई जैसे डिजिटल पेमेंट ऑप्शन भी दिए गए हैं।
ऑनलाइन कर सकते हैं पेमेंट
बता दें कि UTS ऐप (UTS App) में पेमेंट के लिए यूपीआई जैसे डिजिटल पेमेंट ऑप्शन (Digital Payment Option) भी दिए गए हैं। यात्री अब गूगल पे, फोन पे या पेटीएम के माध्यम से पेमेंट करके टिकट ले सकते हैं, जिससे लेन-देन तेज और सुरक्षित हो गया है। बुकिंग के बाद यात्रियों को मोबाइल पर डिजिटल टिकट मिल जाता है, जिसे एसएमएस या ऐप के अंदर दिखाकर स्टेशन पर आसानी से एंट्री मिल जाती है। प्रिंट की कोई जरूरत नहीं होती है।

UTS ऐप कैसे करें डाउनलोड?
इंडियन रेलवे (Indian Railway) स्टेशनों पर कई जगह UTS ऐप डाउनलोड करने के लिए QR कोड डिस्प्ले किए गए हैं। जिससे यात्री इन्हें स्कैन कर सीधे ऐप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल सकें और टिकट बुक कर लें।
बता दें कि मोबाइल टिकट (Mobile Ticket) चेकिंग के दौरान टीटीई मोबाइल या एसएमएस पर दिखाए गए टिकट को स्वीकार करते हैं। इससे फेक टिकट की संभावनाएं भी कुछ हद तक खत्म हो गई हैं।

