Train: अब ट्रेनों और स्टेशनों पर रेल नीर और अन्य चयनित ब्रांडों की बोतलबंद पानी की कीमतें सस्ती हो गई हैं।
Train: रेलवे यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब ट्रेनों और स्टेशनों पर रेल नीर (Rail Neer) और अन्य चयनित ब्रांडों की बोतलबंद पानी (Bottled Water) की कीमतें सस्ती हो गई हैं। रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) के रेलवे बोर्ड ने शनिवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर रेल नीर की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। यह नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। पढ़िए पूरी खबर…

ये भी पढ़ेंः क्या ज्योतिष गरीब को अमीर बना सकता है?
जीएसटी दरों में कमी से सस्ता हुआ पानी
रेल मंत्रालय |(Ministry of Railways) ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी दी कि 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाली नई जीएसटी दरों को ध्यान में रखते हुए रेल नीर की कीमतों में कटौती की जा रही है। मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा, ‘जीएसटी दरों में कमी का सीधा लाभ यात्रियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से रेल नीर का अधिकतम खुदरा मूल्य 1 लीटर के लिए 15 रुपये से घटाकर 14 रुपये और 500 मिलीलीटर के लिए 10 रुपये से घटाकर 9 रुपये करने का फैसला लिया गया है।’ यह कदम यात्रियों के लिए सुविधाजनक और किफायती यात्रा सुनिश्चित करेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
अन्य ब्रांडों की पानी की बोतलें भी होंगी सस्ती
रेलवे बोर्ड ने अपने नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बिकने वाली आईआरसीटीसी और रेलवे द्वारा चयनित अन्य ब्रांडों की पैकेज्ड पानी की बोतलों की कीमतों में भी कमी की जाएगी। 1 लीटर की बोतल का अधिकतम खुदरा मूल्य 15 रुपये से घटकर 14 रुपये और 500 मिलीलीटर की बोतल का मूल्य 10 रुपये से घटकर 9 रुपये होगा। यह बदलाव भी 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होगा।
ये भी पढ़ेंः Aadhaar: e-आधार ऐप से नाम, मोबाइल नंबर और एड्रेस बदलना होगा बिल्कुल आसान, ये रही डिटेल
रेल नीर से IRCTC की मोटी कमाई
भारतीय रेल (Indian Railways) की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी रेल नीर ब्रांड के तहत बोतलबंद पानी की बिक्री करती है। जहां बाजार में अन्य कंपनियों की 1 लीटर की पानी की बोतल 20 रुपये में बिकती है, वहीं रेल नीर की बोतल 15 रुपये (अब 14 रुपये) में उपलब्ध है। रेल नीर की बिक्री से आईआरसीटीसी हर साल करोड़ों रुपये की कमाई करता है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने रेल नीर की बिक्री से 46.13 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

