कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों में उत्तराखंड जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि उत्तराखंड संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में सभी गाड़ियों की स्पीड पर बड़ा फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Dwarka Expressway: को लेकर बड़ी ख़बर
RTA ने दोपहिया वाहनों के लिए स्पीड की सीमा 20 किमी/घंटे तय की है तो वहीं कार और दूसरी गाड़ियों के लिए स्पीड लिमिट 45km/h है. वहीं बैठक में ई-रिक्शा के पर भी फैसला लिया गया और कहा गया ई-रिक्शा अब मुख्य मार्ग से अलग संपर्क मार्ग पर ही चलाये जाएंगे..और इनके पहचान के लिए अलग से दिशा निर्देश भी जारी किया गया.
ये भी पढ़ें: Noida-Greater Noida के 88 बिल्डरों को नोटिस
RTA की बैठक में बड़ी बसों से लेकर सिटी बस, छोटी बस और ई-रिक्शा के चलने के नए रूटों को मंजूरी, गति सीमा निर्धारण व ट्रैवल एजेंसी संचालकों के पंजीकरण जैसे विषयों के प्रस्ताव पर चर्चा की गई।साथ जल्द ही सभी जगहों पर नई साइनबोर्ड और नए चलाना के नियम जारी कर दिए जाएंगे.
बैठक में एक अन्य अहम फैसला लिया गया जिसके तहत अब देहरादून के अंदर आने वाले 84 पहाड़ी रूटों पर भारी वाहन और प्राइवेट बस भी चल सकेंगे। इस रूट पर पहले सिर्फ रोडवेज बस ही चलती थी जिसकी वजह से व्यापारी वर्ग और टूरिस्ट को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था पर अब उस फैसले की वजह से उन्हें काफी फायदा हो सकता है।