Traffic Update

Traffic Update: नए साल पर नोएडा के कई रास्ते रहेंगे बंद..ये रहा अपडेट

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Traffic Update: नए साल को लेकर नोएडा के इन रास्तों पर नहीं मिलेगा प्रवेश, पढ़िए पूरी खबर

Traffic Update: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में नए साल के जश्न को लेकर ढ़ेरों तैयारियां चल रही हैं। अगर आप भी नए साल के मौके पर कहीं जाने का सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। नए साल के मौके पर लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना का सामना न करना पड़े इसके लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने पूरी तैयारी की है। इस दौरान नोएडा सेक्टर-18 (Noida Sector-18) और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए पुलिस ने विशेष योजना बनाई है। सेक्टर-18 में प्रवेश केवल तीन मार्गों से ही मिल सकेगा, जबकि अन्य मार्गों का उपयोग बाहर निकलने के लिए किया जाएगा।यह व्यवस्था 31 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से लेकर देर रात तक रहेगी।
ये भी पढ़ेंः Traffic Advisory: नोएडा से दिल्ली जाने वाले ट्रैफ़िक पुलिस की एडवाइजरी पढ़ लीजिए

Pic Social media

सेक्टर-18 के आसपास पुलिसकर्मी की ड्यूटी

ट्रैफिक कंट्रोल (Traffic Control) करने और जाम की समस्या न हो इसके लिए करीब 25 पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। नए साल का जश्न मनाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा और दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में लोग सेक्टर-18 और आसपास के मॉल और बार में आते हैं। जिसको देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पार्किंग व्यवस्था को जान लीजिए

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक सेक्टर-18 के अलावा शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों जैसे जीआईपी, गार्डन गलेरिया, डीएलएफ, सेंटर स्टेज, लॉजिक्स, मोदी मॉल और मुख्य बाजारों के आसपास ट्रैफिक को लेकर खास सर्वे किया गया है। सेक्टर-18 और आसपास के मॉल और पब में आने वाले लोगों के लिए वाहन खड़ी करने की व्यवस्था बहुमंजिला पार्किंग में की बनाई गई है। अट्टा पीर चौक से आने वाले लोग एचडीएफसी बैंक कट के माध्यम से पार्किंग में प्रवेश कर सकेंगे। इसके साथ ही रेडिसन होटल तिराहा और नर्सरी तिराहे के पास बने कट से भी सेक्टर-18 के अंदर जाने की अनुमति होगी।

इन रास्तों पर रहेगी रोक

आपको बता दें कि नर्सरी तिराहा से अट्टा पीर चौक और सेक्टर-18 मेट्रो की तरफ जाने वाला रास्ता साथ ही सेक्टर-18 से अट्टा पीर चौक की वापसी को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। गुरुद्वारे के पास एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) के पहले और बाद के दोनों कट बंद रहेंगे। सेक्टर-18 मेट्रो के नीचे से सेक्टर-18 की तरफ जाने वाला मार्ग वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। इस कट का प्रयोग करके बाजार से बाहर निकलने वाले वाहनों के लिए किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सेक्टर-18 मोज़ैक होटल के दोनों ओर बने कट भी प्रवेश के लिए बंद रहेंगे, हालांकि अंदर से निकलने की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढे़ंः New Year Party: नोएडा के इस रेस्टोरेंट में 199 रुपए में अनलिमिटेड लज़ीज खाना

इन मार्गों में किया गया बदलाव

सुरक्षा और ट्रैफिक को देखते हुए सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर, सेक्टर-17 और सेक्टर-18 के नलकूप तिराहे से नर्सरी तिराहे की ओर जाने वाले रास्ते को भी बंद किया जा सकता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर सेक्टर-104 स्थित स्टर्लिंग मॉल के सामने वाहनों का दबाव बढ़ता है, तो हाजीपुर चौक और लोटस ब्लू वर्ड तिराहे से गुजरने वाले मार्गों में बदलाव किया जाएगा।