Traffic Challan: वाहन चलाते समये हो जाइए सावधान, नहीं तो आपका भी हो सकता है चालान
Traffic Challan: अगर आप भी अपने वाहन सड़क पर लेकर निकलते हैं और सोचते हैं किथोड़ा सा ही तो रास्ता-सीट बेल्ट क्या पहनें, या फिर मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाते हैं। तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि दिल्ली (Delhi), लखनऊ, मुंबई, पुणे और देश के कई बड़े शहरों में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने अब चालान करने का तरीका पूरी तरीके से हाईटेक कर दिया है। अब सिर्फ सड़क पर पुलिस की मौजूदगी देखकर आपको बचने या डरने की जरूरत नहीं, बल्कि आप हर मोड़ पर कैमरे की निगाह में हैं। अगर ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का पालन न किया तो SMS और WhatsApp के माध्यम से चालान आपके घर पहुंच सकता है। वहीं, चालान न भरने पर कार्रवाई के लिए पुलिस घर तक पहुंच रही है।

ये भी पढे़ंः Education: IIT दिल्ली स्टूडेंट्स को दे रहा है खास कोर्स करने का मौका
जानिए कैसे कट रहा है चालान
ट्रैफिक लाइट, फ्लाईओवर और भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगे AI कैमरे (AI Cameras) अब आपकी हर हरकत पर नजर रख रहे हैं। हेलमेट न पहना, फोन पर बात करते हुए वाहन चलाना, सीटबेल्ट न लगाना आपके लिए मुसीबत बन सकता है। एआई कैमरों से तुरंत नंबर प्लेट स्कैन होती है और आपके मोबाइल पर चालान की नोटिफिकेशन पहुंच जाती है।
इस साल अब तक इतने लाख चालान कटे
आपको बता दें कि मात्र जनवरी से मार्च 2025 तक दिल्ली में 12.5 लाख चालान ई-चालान सिस्टम से हुए हैं। इनमें सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट और रेड लाइट क्रॉस करने पर हुए हैं।
कुछ दिलचस्प आंकड़े जान लीजिए
इनमें 65% चालान बिना हेलमेट (Without Helmet) बाइक चलाने वाले लोगों के हुए हैं। इसके साथ ही 20% लोग मोबाइल पर बात करते हुए पकड़े गए। वहीं, 10% चालान रेड लाइट जम्प करने पर हुए हैं। इसके साथ ही बाकी चालान सीटबेल्ट, ओवरस्पीड और गलत लेन में गाड़ी चलाने के लिए हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः Loan Payment: लोन नहीं भर पाने वालों को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी
जानिए कैसे चेक करें चालान
अगर आप अपनी गाड़ी का चालान चेक करना चाह रहे हैं तो इसके लिए आप echallan.parivahan.gov.in पर जाएं। इसके बाद गाड़ी का नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस दर्ज करें। इसके बाद आप चालान की डिटेल्स देख सकते हैं और ऑनलाइन भर भी सकते हैं।
चालान से कैसे बचें?
चालान से बचने के लिए हेलमेट और सीटबेल्ट जरूर पहनें और रेड लाइट पर बिलकुल भी न भागें। गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल से दूर रहें और वैलिड दस्तावेज (DL, RC, इंश्योरेंस, PUC) हमेशा साथ रखें। यह बात जरूर समझें कि चालान सिर्फ जुर्माना नहीं है, एक चेतावनी है, ताकि आप और आपके अपने सुरक्षित रहें। इसलिए, ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर कीजिए और पुलिस की बजाय अपनी जिम्मेदारी से डरिए। याद रखें कि सड़क आपकी है, लेकिन सुरक्षा सबकी।
इसके साथ ही आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में बड़ी संख्या में उन लोगों के चालान काटे हैं जो अपनी गाड़ी पर गलत या फैंसी नंबर प्लेट (Fancy Number Plate) लगाकर चला रहे थे। अगर आपने अपनी गाड़ी पर गलत या फैंसी नंबर प्लेट लगाया तो सीधा ₹5000 तक का चालान ठोक दिया जाएगा।
गलत नंबर प्लेट पर दिल्ली में ज्यादा चालान
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 5 महीनों में ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 16000 से ज्यादा चालान सिर्फ गलत नंबर प्लेट के काटे हैं। गलत या फैंसी नंबर प्लेट इंग्लिश-अंग्रेज़ी में लिखा नाम स्टाइलिश डिज़ाइन या फिर नंबर प्लेट पर धार्मिक स्लोगन ये सब अब भारी पड़ सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार कई बार अपराधी (Criminals) ऐसी नंबर प्लेट का प्रयोग गाड़ियों पर करके वारदात को अंजाम देते हैं। इसलिए नंबर प्लेट के नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है।
नंबर प्लेट को नियम जान लीजिए
भारत में सभी गाड़ियों पर अब हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगाना अनिवार्य है। ये नंबर प्लेट खास तकनीक से बनाई गई होती हैं जिसमें एक यूनिक कोड होता है जो गाड़ी की पहचान को ट्रेस करने में मदद करता है।
आरटीओ के नियमों के मुताबिक
बाइक की नंबर प्लेट की लंबाई 30 MM और चौड़ाई 5 MM होनी चाहिए।
अक्षरों के बीच कम से कम 2.5 MM का गैप होना आवश्यक है।
कार के लिए प्लेट का साइज बड़ा होता है और हर गाड़ी के लिए एक तय फॉर्मेट है।
लेकिन बहुत से लोग अब भी स्टाइल दिखाने के चक्कर में गलत या फैंसी नंबर प्लेट लगवा लेते हैं। ऐसा बिलकुल भी न करें।

