Traffic Chalan: हेलमेट पहनने वालों का भी कट रहा है चालान..जानिए क्यों?

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Traffic Chalan: अभी तक आपने सुना होगा कि बिना हेलमेट पहनकर वाहन चालाने पर ट्रैफिक पुलिस चालान कर देती ही है। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) उन लोगों का भी चालान कर रही है जो हेलमेट (Helmet) तो लिए होते हैं लेकिन उसे लगाते नहीं हैं, लगाते भी हैं तो सही तरीके से नहीं लगाते हैं। अब ऐसे लोगों पर ट्रैफिक पुलिस एक्शन ले रही है। अगर आप बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते पकड़े जाते हैं तो आप पर 1000 रुपये तक का चालान किया जा सकता है। यही वजह है कि सरकार की ओर से यह नियम लागू किया गया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..आयुर्वेदिक दवाएं खरीदने वाले ये खबर पढ़ लीजिए

Pic Social media

हेलमेट पहनने पर भी हो सकता है चालान

आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन हम आपको बता दें कि हेलमेट पहनने पर भी 2,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। अगर आपने ठीक तरीके से हेलमेट नहीं पहना है तो आपका चालान हो सकता है। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार मोटरसाइकिल (Motorcycle) या स्कूटर पर हेलमेट बेल्ट न पहनने पर 1000 रुपये का चालान काटा जा सकता है। यह चालान 194डी एमवीए के तहत काटा जाएगा। वहीं, अगर ड्राइवर ने ऐसा हेलमेट पहना है जो BIS रजिस्टर्ड नहीं है या ख़राब है तो 1000 रुपये का चालान किया जा सकता है।

जानिए कैसे देखें ऑनलाइन चालान

इसके लिए आपको सबसे पहले https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।
फिर ‘चेक ऑनलाइन सर्विस’ विकल्प पर जाएं।
अब दिए गए चेक चालान स्टेटस पर क्लिक करें।
मांगी गई गाड़ी से जुड़ी जानकारी भरें।
कैप्चा भरें और विवरण प्राप्त करें विकल्प पर क्लिक करें।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे किनारे निवेश का मौका..पढ़िए अच्छी खबर

Pic Social Media

2 हजार रुपये तक हो सकता है चालान

हर किसी को हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाना चाहिए, लेकिन सिर्फ इतना ही काफी नहीं है। सिर्फ हेलमेट पहनना ही आपको चालान से नहीं बचाएगा। हेलमेट को ठीक से पहनना और सही हेलमेट पहनना भी जरूरी है। अन्यथा हेलमेट पहनने पर भी 2,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है।