Traffic Alert: दिल्ली के कालिंदी कुंज से नोएडा की ओर आने वाला रास्ता वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा।
Traffic Alert: दिल्ली के कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) से नोएडा की ओर आने वाला रास्ता वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। यह पाबंदी 23 जुलाई तक लागू रहेगी। बता दें कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बंद किया गया रास्ता कालिंदी कुंज लाल बत्ती से नोएडा की ओर आने वाला मार्ग है, जबकि दिल्ली से नोएडा (Delhi to Noida) की ओर जाने वाला वैकल्पिक मार्ग पहले की तरह चालू रहेगा। पढ़िए पूरी खबर…

कांवड़ियों की बढ़ती संख्या
आपको बता दें कि हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश की ओर जाने वाले कांवड़िए नोएडा में प्रवेश कर रहे हैं। ये कांवड़िये हरिद्वार या गौमुख से पवित्र गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की ओर बढ़ रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस सप्ताह से कांवड़ियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है।
कांवड़िये दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) से नोएडा में प्रवेश करते हैं, इसके बाद ओखला पक्षी विहार होते हुए कालिंदी कुंज लालबत्ती की ओर बढ़ते हैं। इस मार्ग पर कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं।
ये भी पढ़ेंः Bullet Train: 4 घंटे में दिल्ली से बिहार, बुलेट ट्रेन को लेकर बड़ी खुशखबरी पढ़िए
चिल्ला बॉर्डर और ओखला पक्षी विहार पर सख्ती
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि चिल्ला बॉर्डर पर 24 घंटे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जिससे कांवड़ियों को सुरक्षित रूप से सड़क पार कराई जा सके। वहीं, ओखला पक्षी विहार मार्ग पर आम वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। केवल कांवड़ समिति से संबंधित वाहनों को ही इस मार्ग से गुजरने की अनुमति दी जा रही है।
मंगलवार से पूरी तरह बंद हो सकता है कालिंदी कुंज मार्ग
डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव (Lakhan Yadav) ने कहा कि फिलहाल कालिंदी कुंज के रास्ते दिल्ली की ओर से ट्रैफिक चालू है। लेकिन जैसे ही कांवड़ियों की संख्या में वृद्धि होगी, दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया जाएगा और यह मार्ग पूरी तरह वाहनों के लिए बंद कर दिया जाएगा। अनुमान है कि मंगलवार से यह मार्ग पूरी तरह सील कर दिया जाएगा।
सेक्टर-62 और छिजारसी से होकर भी गुजर रहे हैं कांवड़िये
कांवड़िये नोएडा के सेक्टर-62 मॉडल टाउन, सेक्टर-62 एनआईबी पुलिस चौकी और सेक्टर-63 छिजारसी के रास्ते से भी दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं। ये सभी कांवड़िये महामाया फ्लाईओवर होते हुए दिल्ली पहुंचते हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इन मार्गों पर भी वाहनों की आवाजाही से कांवड़ यात्रा में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Delhi-Gurugram Expressway: दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भूल कर भी ना करें ये गलती!
ओखला पक्षी विहार पर्यटकों के लिए रहेगा बंद
कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान ओखला पक्षी विहार को आम जनता के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 18 जुलाई से 24 जुलाई तक यहां पर्यटकों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अधिकारियों ने कहा कि इस अवधि में बड़ी संख्या में कांवड़िये इसी मार्ग से गुजरेंगे, जिससे उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।

