Traffic Alert: अब शहर में ट्रैफिक से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारियां मोबाइल पर मिल सकेंगी।
Traffic Alert: गाजियाबाद में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने डिजिटल पहल शुरू की है। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस (Ghaziabad Traffic Police) ने शहरवासियों को ट्रैफिक से जुड़ी ताजा जानकारी देने के लिए एक नया वॉट्सऐप चैनल (Whatsapp Channel) लॉन्च किया है। इस चैनल के जरिए नागरिकों को ट्रैफिक जाम, मार्ग परिवर्तन, वैकल्पिक रास्तों और अन्य जरूरी सूचनाएं समय पर मिलेंगी। इससे लोग घर से निकलने से पहले अपने रूट की स्थिति जान सकेंगे और उनकी यात्रा सुगम और परेशानी मुक्त होगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: …वो मेरा ख्याल नहीं रखती, गाजियाबाद की सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की का दर्द पढ़िए
ट्रैफिक पुलिस गाजियाबाद कमिश्नरेट का वॉट्सऐप चैनल
‘ट्रैफिक पुलिस गाजियाबाद कमिश्नरेट’ (Traffic Police Ghaziabad Commissionerate) के नाम से शुरू किए गए इस वॉट्सऐप चैनल का मकसद जनता और पुलिस के बीच बेहतर संवाद स्थापित करना है। कमिश्नरेट के मुताबिक, यह चैनल त्वरित सूचना आदान-प्रदान के लिए बनाया गया है, जिससे नागरिकों को समय पर ट्रैफिक अपडेट मिले। इससे लोग वैकल्पिक मार्ग चुनकर समय और परेशानी दोनों बचा सकेंगे।

नागरिकों से जुड़ने की अपील
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से इस वॉट्सऐप चैनल (Whatsapp Channel) से अधिक से अधिक जुड़ने की अपील की है। कमिश्नरेट का कहना है कि इस चैनल के जरिए यातायात व्यवस्था को और सुचारू बनाने में मदद मिलेगी। ज्यादा से ज्यादा लोग चैनल से जुड़ेंगे, तो जरूरी सूचनाएं तेजी से उन तक पहुंचेंगी। गाजियाबाद कमिश्नरेट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस चैनल का लिंक साझा किया है, जिससे लोग आसानी से इसे जॉइन कर सकें।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: गाज़ियाबाद में मकान-दुकान-CNG पंप ख़रीदने का मौक़ा, अथॉरिटी की स्कीम पढ़िए
लोगों की सुविधा के लिए पहल
गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) की इस पहल को लोगों की सुविधा बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है। ट्रैफिक जाम जैसी सूचनाएं समय पर मिलने से लोग प्रभावित रास्तों से बच सकेंगे और वैकल्पिक मार्ग चुनकर पुलिस का सहयोग कर सकेंगे। यह कदम न केवल यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाएगा, बल्कि शहरवासियों की रोजमर्रा की यात्रा को भी आसान करेगा।

