Traffic Alert

Traffic Alert: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली..जन्माष्टमी पर ना करें इन रास्तों का इस्तेमाल

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Traffic Alert: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले पहले यह खबर जरूर पढ़ लें

Traffic Alert: ग्रेटर नोएडा-नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगो के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम पूरे देशभर में देखने को मिलेगी। देशभर के सभी मंदिरों श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूम धाम से मनाई जाती है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) कई बड़े मंदिरों में मनाई जाएगी। इस्कॉन मंदिर (ISKCON Temple) सेक्टर-33 और सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-19 में मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, इस कार्यक्रमों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होते हैं। इसको लेकर ट्रैफिक को सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए 26 अगस्त 2024 को विशेष यातायात डायवर्जन लागू किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Delhi टू गाजियाबाद..Metro में पहलवानी का वीडियो देख लीजिए

Pic Social media

ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

एनटीपीसी अंडरपास चौराहा (NTPC Underpass Chauraha) से गिझौड़ चौराहा और गिझौड़ चौक से एनटीपीसी (NTPC) की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जिन वाहनों को गिझौड़ चौराहा से अट्टा अंडरपास की तरफ जाना है, वह होशियारपुर तिराहा होते हुए सिटी सेंटर या गिझौड़ चौक से होकर समरविला तिराहा के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं। इस्कॉन मंदिर जाने वाले श्रद्धालु अपने वाहन एडोब बिल्डिंग के पास पार्किंग में खड़ा कर पैदल मंदिर में जा सकेंगे। वीवीआईपी वाहनों को सेक्टर 33-34 तिराहा से होकर शिल्प हॉट पार्किंग में वाहन पार्क करना होगा और फिर पैदल मंदिर की ओर जाना होगा।

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: यात्री ध्यान दें..दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बड़ा बदलाव

Pic Social Media

इन रास्तों पर भी होगा असर

इन क्षेत्रों में जाने वाले वाहन सेक्टर-31/25 चौराहा से स्पाइस मॉल चौराहा, एडोब चौक, सेक्टर-22, 23 और 54 तिराहा होकर गिझौड़ चौराहा के माध्यम से अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे। एलीवेटेड रोड पर ट्रैफिक निर्बाध रूप से चलता रहेगा, लेकिन इस्कॉन या एनटीपीसी लूप से ट्रैफिक का उतरना और चढ़ना प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। यह प्रतिबंध 26 अगस्त 2024 को जन्माष्टमी समाप्त होने तक ऐसे ही लागू रहेगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यातायात हेल्पलाइन नंबर पर कर सकेंगे संपर्क

ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के मुताबिक संदीप पेपर मिल चौक और गोलचक्कर चौक के बीच वाहनों का आवागमन स्थिति के मुताबिक प्रतिबंधित रहेगा। इसी के साथ सेक्टर-19 या 27 डीएम चौक से राय रेजीडेंसी के मध्य और डीएम चौक से टेलीफोन एक्सचेंज की तरफ वाहनों का आवागमन स्थिति के मुताबिक प्रतिबंधित किया जाएगा। ट्रैफिक से जुड़ी किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए कृपया वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। किसी भी ट्रैफिक से संबंधित जानकारी के लिए ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।