Traffic Advisory

Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा वालों को अगले 2 दिन जाम से जूझना होगा!

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा वालों को 2 दिन मिल सकता है लंबा जाम, पढ़िए पूरी खबर

Traffic Advisory: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में रहने वाले लोगों को अगले 4 दिनों तक जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। लोगों को जाम के झाम से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी की गई है। बता दें कि नॉलेज पार्क 2 स्थित एक्सपो सेंटर में 2 दिनों का टेक्सटाइल इवेंट (Textile Event) हो रहा है। बुधवार से शुरू हुए इस इवेंट के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। फरवरी महीने में ऐसा दूसरी बार है जब नॉलेज पार्क के इलाके में ट्रैफिक डायवर्जन और ट्रैफिक एडवाइजरी लागू की गई हो। हालांकि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में लगभग 100 से ज्यादा कॉलेज हैं, इस कारण से ये एडवाइजरी जारी की है जिससे जाम में लोगों को फंसना न पड़े।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: बिना ब्रेक के आपकी गाड़ी पहुंचेगी नोएडा एयरपोर्ट..ये रही डिटेल

Pic Social Media

नॉलेज पार्क 2 (Knowledge Park 2) में लगने जा रहे भारत टैक्स 2025 का उद्घाटन केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने किया। डीसीपी लखन सिंह यादव ने इसको लेकर कहा कि एक्सपो में आने वाले वीवीआईपी और आम लोगों के कारण से आयोजन स्थल के आसपास ट्रैफिक पर ज्यादा दबाव बढ़ने वाला है। ऐसे में अगर ट्रैफिक दबाव बढ़ता है तो एक्सपो सेंटर से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

पार्किंग के लिए है भी है पूरी व्यवस्था

डीसीपी लखन सिंह यादव के मुताबिक नॉलेज पार्क के नासा ग्राउंड में लोगों के लिए अलग से वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था है। वाहनों के आने जाने को सुविधाजनक बनाने के लिए मौके पर पुलिस बलों की भी तैनाती की गई है। इसी महीने 1 फरवरी को एक्सपो सेंटर में प्रिंट पैक इंडिया इवेंट के लिए पांच दिनों तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान की घोषणा की गई थी। इवेंट में करीब 10,000 से 15,000 लोग शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के 41 बिल्डरों की हकीकत जान लीजिए

आपको बता दें कि भारत टैक्सटाइल 2025 (India Textiles 2025) का सबसे बड़ा वैश्विक कपड़ा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा आयोजित कराया जा रहा है। इस प्रोग्राम का उद्देश्य देश में टेक्सटाइल इंडस्ट्री की विविधता, पैमाने और क्षमता को प्रदर्शित करने वाला एक मंच बन सकता है। इस साल के आयोजन में लगभग 5000 से ज्यादा प्रदर्शक, 110 से अधिक देशों के 6000 अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के साथ ही 1.2 लाख लोगों के आने की उम्मीद की जा रही है।