नोएडा से दिल्ली जाने वाले पहले यह Traffic Advisory पढ़ लें
Traffic Advisory: नोएडा- ग्रेटर नोएडा (Noida – Greater Noida) से दिल्ली (Delhi) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि राजधानी में वाहन चालकों के लिए कुछ दिन परेशानी भरे होंगे। इस सप्ताह दिग्गज नेताओं के चुनावी रैली-रोड शो, 26 जनवरी परेड के कारण कई मार्गों पर प्रतिबंध और अन्य आयोजनों के कारण भीषण जाम जैसी स्थिति देखने को मिलेगी। गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebrations) को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कई सड़कों से बचने की सलाह दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) की तरफ से एक एडवाइजरी (Advisory) भी जारी कर दी गई है। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि 25 जनवरी को छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) के आसपास भीड़भाड़ हो सकती है। ऐसे में वाहन चालक 22 जनवरी (फुल ड्रेस रिहर्सल) और 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक निम्नलिखित सड़कों से बचें और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें।
ये भी पढ़ेंः Noida-Delhi: बारिश-कोहरे को लेकर मौसम विभाग की खतरनाक चेतावनी

वैकल्पिक मार्ग करें इस्तेमाल
ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए एडवाइजरी में कहा गया है कि मॉडल टाउन स्थित छत्रशाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम 25 जनवरी को मनाया जाएगा। इसके लिए रिहर्सल बुधवार को की जाएगी। इसके कारण आगामी बुधवार एवं 25 जनवरी को मॉडल टाउन के आसपास दोपहर 1 बजे तक ट्रैफिक पूरी तरह से प्रभावित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग प्रयोग करने की सलाह दी है।
22 जनवरी और 25 जनवरी को होगा बड़ा असर
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह के कारण मॉडल टाउन में छत्रसाल स्टेडियम पर 25 जनवरी को करीब 250 बसें और लगभग 1000 हल्के वाहन आने की उम्मीद है। इससे छत्रसाल स्टेडियम के आसपास लोगों की ज्यादा भीड़भाड़ हो सकती है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे 22 जनवरी और 25 जनवरी को सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक इन सड़कों से बचें।
ये भी पढ़ेंः Traffic Challan: नोएडा के इन 3 रूट पर दबाकर कट रहे हैं चालान
इन रास्तों का करें प्रयोग
छत्रसाल स्टेडियम रोड, गुजरावाला टाउन
आईपी कॉलेज से आजादपुर चौक तक इनर रिंग रोड
शक्ति नगर से आजादपुर चौक तक जीटीके रोड
बुराड़ी चौक से विजय नगर टी-पॉइंट वाया कैंप चौक
दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह से पहले 23 जनवरी बृहस्पतिवार को फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर कुछ मार्गों पर रहेगा यातायात प्रतिबंधित है..
परेड रिहर्सल सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले पर खत्म होगी। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, परेड के सुचारू संचालन के लिए कुछ मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस ने इसके अलावा वैकल्पिक मार्ग की भी व्यवस्था की है।
परेड रिहर्सल विजय चौक से होगी शुरू
ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि परेड रिहर्सल विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्यपथ, सी-हेक्सागन, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और नेताजी सुभाष मार्ग से होते हुए लाल किले तक जाएगी।
इन रास्तों पर रहेगा यातायात प्रतिबंध
विजय चौक से इंडिया गेट तक कर्तव्यपथ पथ पर 22 जनवरी से शाम 6 बजे से परेड के खत्म होने तक यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर 22 जनवरी को रात 11 बजे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की तरफ वाहनों के जाने की अनुमति नहीं होगी।
सी-हेक्सागन-इंडिया गेट पर 23 जनवरी सुबह 9:15 बे से परेड की समाप्ति तक कर्तव्यपथ की ओर से यातायात की अनुमति नहीं होगी। परेड के आवागमन के आधार पर ही यातायात को मुड़ने की अनुमति दी जाएगी।
जाम से बचने के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग
उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर
रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आइ.पी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड
लोधी रोड टी प्वाइंट, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुंआ, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग
पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर
रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड, धौला कुंआ, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट या मंदिर मार्ग
अगले एक हफ्ते तक ट्रैफिक प्रभावित रहेगा
गुरुवार को भी फुल ड्रेस रिहर्सल होगी और उस दिन झांकियां लाल किले तक जाएंगी। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की परेड होगी और 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन होगा। अधिकारियों के अनुसार इसकी वजह से नई दिल्ली में अगले एक सप्ताह तक यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग एवं सार्वजनिक परिवहन प्रयोग करने की सलाह दी गई है।
ऑटो एक्सपो भी बुधवार तक
इसके साथ ही प्रगति मैदान में चल रहा ऑटो एक्सपो भी बुधवार तक चलेगा। इससे प्रगति मैदान के आसपास जाम भी जाम लग सकता है। इसका असर मथुरा रोड, भैरों रोड, आईटीओ, विकास मार्ग, एनएच-24 और सराय काले खां तक देखने को मिलेगा।
दिल्ली में रैलियों का भी असर
राजधानी में विधानसभा चुनाव होने के कारण भी नेताओं द्वारा रोजाना जनसभाएं एवं रोड शो का आयोजन हो रहा है। नेताओं द्वारा विभिन्न इलाकों में पदयात्राएं भी निकाली जा रही हैं। इसकी वजह से दिल्ली के अंदरुनी सड़कों में भी वाहन चालक जाम में फंस रहे हैं। अधिकारियों का मानना है कि आगामी 31 जनवरी तक इन आयोजनों के चलते अंदरुनी सड़कों पर जाम की समस्या बनी रह सकती है।

