Bihar

Bihar में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, नीतीश सरकार ने शुरू की बजट-फ्रेंडली लग्जरी बस सेवा

बिहार राजनीति
Spread the love

बिहारवासियों को अब लग्जरी यात्रा का अनुभव बजट में मिलेगा

Bihar News: बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (BSTDC) ने पर्यटकों के लिए बड़ी सुविधा शुरू की है। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में यह पहल थावे दर्शन और सिलीगुड़ी की यात्रा को अब बजट-फ्रेंडली और आरामदायक बनाती है। निगम ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत दो नए अंतरराज्यीय और एक अंतरजिला लग्जरी बस सेवा शुरू (Luxury Bus Service Launched) की है। यह सेवा पूर्वोत्तर भारत और उत्तर बिहार के धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक यात्रा को आसान बनाएगी। पढ़िए पूरी डिटेल्स…

Pic Social Media

जानिए टाइम, रूट और किराया

नई सेवा के तहत पटना से सिलीगुड़ी के लिए दो 2×2 लग्जरी स्लीपर बसें शुरू की गई हैं। ये बसें शाम 7:30 बजे आर ब्लॉक, पटना से निकलेंगी और हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा होते हुए सिलीगुड़ी पहुंचेंगी। वापसी यात्रा शाम 6:30 बजे किशनगंज व पूर्णिया मार्ग से होगी। इस बस का किराया प्रति यात्री 900 रुपये तय किया गया है।

इसके अलावा, पटना से गोपालगंज के लिए एक 2×2 सीटर लग्जरी बस सेवा शुरू की गई है, जो थावे मंदिर से होकर गुजरेगी। इसका किराया केवल 250 रुपये है।

ये भी पढ़ेंः Bihar: CM ने नए MLA आवास और JP गंगा पथ सौंदर्यकरण का किया निरीक्षण

Pic Social Media

बिहार सरकार की ओर से पहली बार शुरू की गई बस सेवाएं

पर्यटन विभाग के महाप्रबंधक नंद किशोर के अनुसार, यह बस सेवाएं पहली बार बिहार सरकार की ओर से सीधे संचालित की जा रही हैं। इससे पहले यात्रियों को निजी बस ऑपरेटरों पर निर्भर रहना पड़ता था। सीएम नीतीश कुमार की पहल से अब यात्रियों को किफायती और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित होगी।

इस पहल से सिक्किम, दार्जिलिंग, गंगटोक, पेलिंग, लाचुंग-लाचेन, गुरुडोंगमार झील, युमथांग वैली जैसे उत्तर-पूर्वी हिल स्टेशन तक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। थावे मंदिर के श्रद्धालु भी अब पहले से ज्यादा सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का लाभ उठा सकेंगे।

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

भविष्य की योजना और यात्री लाभ

बस की सफलता और यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भविष्य में बसों की संख्या बढ़ाने की योजना है। सीएम नीतीश कुमार की यह पहल न सिर्फ पर्यटन को सक्रिय करेगी, बल्कि बिहार के आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभाएगी।

ये भी पढ़ेंः Bihar में ‘सनातन धर्म’ को बढ़ावा देने की बड़ी पहल, नीतीश सरकार इस पद पर 38 जिलों में करेगी नियुक्ति

बुकिंग के लिए टोल-फ्री नंबर जारी

पर्यटक बस की बुकिंग और जानकारी के लिए पर्यटन विभाग का टोल-फ्री नंबर 8544418314 उपलब्ध है। यह पहल बिहारवासियों को बजट में रहकर भी लग्जरी यात्रा का अनुभव देने के साथ-साथ उत्तर-पूर्व के पर्यटन स्थलों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करेगी।