Times Now Navbharat journalists received their increment letters at midnight

Times Now Navbharat: आधी रात को ‘लेटरबम’! टाइम्स नाउ नवभारत में मचा हड़कंप

TV दिल्ली NCR
Spread the love

Times Now Navbharat:  बड़ी ख़बर नेशनल न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ नवभारत से आ रही है जहां आधी रात आई चिट्ठी से हड़कंप मच गया। हालांकि चिट्ठी धनतेरस से पहले धनवर्षा करा गई।

ये भी पढ़ें: Media Jobs: Network18 में Vacancy, ऐसे करें Apply

दरअसल 17 अक्टूबर की देर रात टाइम्स ग्रुप ने पत्रकारों को इंक्रीमेंट लेटर भेजकर दिवाली से पहले बड़ा सरप्राइज़ दे दिया। सूत्रों के मुताबिक इंक्रीमेंट बहुत ज्यादा तो नहीं था लेकिन पत्रकारों के चेहरे पर थोड़ा सुकून तो दे ही गया। दिवाली से पहले आई इस खुशी को टाइम्स के पत्रकार सेलिब्रेट करने लगे हैं।