Paytm

Paytm, PhonePe, Gpay का इस्तेमाल करने वाले जरूरी ख़बर पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Paytm, PhonePe, Gpay से पेमेंट करने वाले यह खबर जरूर पढ़ें

UPI Payment: अगर आप भी Paytm, PhonePe या फिर Gpay का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI ने सभी यूपीआई ऐप्स जैसे Gpay, Paytm, PhonePe और BharatPe को लेकर आदेश जारी किए हैं कि वे उन अकाउंट्स को बंद करें जो पिछले एक साल से एक्टिव नहीं हैं यानी जिन यूजर्स ने अपनी UPI आईडी का प्रयोग बीते 12 महीने में नहीं किया है, उनके अकाउंट्स को बंद कर दिया जाए।
ये भी पढ़ेंः RBI का ऐलान..1 जनवरी से बंद हो जाएंगे ये 3 तरह के बैंक अकाउंट

Pic Social Media

जानिए क्यों लिया गया यह फैसला

TRAI के आदेश के अनुसार टेलीकॉम कंपनियां डीएक्टिवेटेड सिमकार्ड को तीन महीने के बाद दूसरे यूजर को जारी कर देती हैं यानि अगर कोई व्यक्ति एक नंबर को 90 दिन तक यूज नहीं करता तो ये फिर दूसरे व्यक्ति को मिल जाता है। समस्या तब होती है जब वही नंबर बैंक के साथ भी जुड़ा हो और यूजर ने अपना नया नंबर बैंक अकाउंट के साथ अपडेट न किया जाए। इससे यह होता है कि जिस भी व्यक्ति को वो नंबर मिलता है वो उसकी मदद से UPI ऐप्स को एक्टिवेट कर लेगा क्योकि वही नंबर बैंक के साथ लगा हुआ है। इस समस्या से बचने के लिए NPCI ने UPI ऐप्स को पिछले एक साल से इनएक्टिव पड़े सभी अकाउंट्स को बंद करने के निर्देश दिये हैं।

ये भी पढ़ेंः Delhi Aiims: दिल्ली एम्स से वाक़ई अच्छी ख़बर आ गई

जानिए NPCI ने क्या कहा

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) का सर्कुलर टीपीएपी और पीएसपी बैंकों को उन कस्टमरों की यूपीआई आईडी, संबंधित यूपीआई नंबर और फोन नंबर की पहचान करने का निर्देश देता है, जिन्होंने यूपीआई ऐप के जरिए से एक साल से कोई वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन नहीं किया है। NPCI ने ऐसे ग्राहकों की यूपीआई आईडी और यूपीआई नंबर को इनवर्ड क्रेडिट लेनदेन से रोकने और यूपीआई मैपर से अपंजीकृत करने का निर्देश दिया है। इनवर्ड क्रेडिट लेनदेन को दोबारा शुरू करने के लिए ग्राहकों को अपने UPI ऐप से फिर से रजिस्टर कर UPI आईडी को लिंक करना पड़ेगा।