हरिद्वार-ऋषिकेश-मसूरी जाने वाले..ये ख़बर ध्यान से पढ़िए

TOP स्टोरी Trending उत्तराखंड
Spread the love

Weekend Trip: अगर आप भी वीकेंड में हरिद्वार-ऋषिकेश (Haridwar-Rishikesh) और मसूरी (Mussoorie) घूमने जाने का प्लॉन बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि वीकेंड पर काफी ज्यादा संख्या में सैलानी उत्तराखंड (Uttarakhand) पहुंच रहे हैं। पहाड़ के खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी पयर्टन स्थलों पर पहुंचने लगे हैं। लेकिन यात्रियों को मसूरी से लेकर ऋषिकेश और हरिद्वार में जाम का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, वाहन भी रेंग-रेंगकर चलते नजर आए।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः बंगाल में खबर पढ़ते-पढ़ते एंकर क्यों हो गई बेहोश..पढ़िए हैरान करने वाली ख़बर

Pic Social Media

आपको बता दें कि मसूरी के कोल्हूखेत (Kolhukhet) से गांधी चौक तक के साथ ही लंढौर बाजार, मलिंगार क्षेत्र में कई बार ट्रैफिक जाम लग गया। गांधी चौक से किंग्रेग के बीच बार-बार जाम की स्थिति बनी रही। शहर के होटल बिजनेस से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
ऋषिकेश में वीकेंड पर हाईवे और बाईपास मार्ग पर वाहनों का ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से पूरे दिन जाम लगा रहा। पर्यटक और स्थानीय लोगों को जाम का झाम खूब सताया। सुबह से ही हाईवे पर वाहन रेंग रेंगकर चलते रहे। ऋषिकेश मे भी जाम की यहीं स्थिति थी। अधिकांश पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी से नहीं लौट पाए थे, जिससे ट्रैफिक नियंत्रण में समस्या आई। आज भी यही स्थति बनी हुई है।

ये भी पढ़ेंः Bollywood Actor पंकज त्रिपाठी को बड़ा झटका..एक झटके में सब कुछ छीन गया
ऋषिकेश मे भी जाम की यहीं स्थिति थी। अधिकांश पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी से वापस नहीं लौट पाए थे, जिससे ट्रैफिक नियंत्रण में काफी समस्या आई। आज भी यही स्थति बनी हुई है। हरिद्वार में बहादराबाद टोल प्लाजा पर लंबा जाम लग गया। वहीं, हरकी पैड़ी पर भी गंगा स्नान के लिए श्रद्धलुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।