Traffic Diversion: अगर आप ग्रेटर नोएडा-नोएडा में रहते हैं तो घर से बाहर निकलने से पहले यह खबर जरूर पढ़ लीजिए, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि आज संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) के नेतृत्व में जिले के किसान 08 फ़रवरी को संसद का घेराव करने के लिए नोएडा (Nodia) से दिल्ली (Delhi) कूच करेंगे। दिल्ली कूच कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में किसान गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) जिले के सडकों से होते हुए दिल्ली की ओर जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी से लापता हुई 15 साल की बच्ची
किसानों के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे से देर शाम तक नोएडा सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक से सेक्टर-6 पुलिस चौकी चौक तक, संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा।
डीसीपी ट्रैफिक (DCP Traffic) अनिल यादव ने बताया कि किसानों के धरना प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक, रजनीगंधा चौक, सेक्टर-6 चौकी चौक, झुंडपुरा चौक, सेक्टर-8, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-112 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार ट्रैफिक का डायवर्जन किया जाएगा। आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। ट्रैफिक की समस्या होने पर यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते है।
ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
नोएडा सेक्टर-1 गोलचक्कर चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुंडपुरा चौक की ओर जाने वाले ट्रैफिक को गोलचक्कर चौक सेक्टर-1 से रजनीगंधा चौक होकर जा सकेगा।
झुंडपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सेक्टर-1 की ओर जाने वाला वाहन झुंडपुरा चौक से सेक्टर-8, सेक्टर-10, सेक्टर-11, सेक्टर-12 चौक होकर जाएंगे।
संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, आइजीएल चौक सेक्टर-1 से गोलचक्कर चौक और अशोक नगर होकर गंतव्य को जा सकेगा
हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को हरौला चौक से सेक्टर-16 मार्किट कट होकर जा सकेंगे।
गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सेक्टर-18, सेक्टर-27, सेक्टर-37 आदि की ओर जाने वाला यातायात यथावत गंतव्य को जा सकेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से और एमपी-1 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की तरफ जाने वाला ट्रैफिक डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चिल्ला रेड लाइट से गंतव्य को जा सकेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से चिल्ला रेड लाइट होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में डीएनडी से गंतव्य को जा सकेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की डीएनडी से गंतव्य की ओर जा सकेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-94 अंडरपास होकर महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर-37, सेक्टर-18, सेक्टर-16, सेक्टर-15 से अशोक नगर होकर गंतव्य को जा सकेगा।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर-2 सेक्टर-95 (बर्ड फिडिंग प्वाइंट) के निकट फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सेक्टर-18 चढ़ने वाले लूप से सेक्टर-18, सेक्टर-16, सेक्टर-15 से अशोक नगर और एलिवेटेड रोड होकर सेक्टर-60, सेक्टर-62, एनएच-24 होकर जा सकेगा।